Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 23 सितंबर एपिसोड 8: बिग बॉस के सेट पहुंचे वरुण धवन, सलमान खान ने कुछ ही सेकेंड में पूरा कर दिखाया सुई धागा चैलेंज

बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 23 सितंबर एपिसोड 8: बिग बॉस के सेट पहुंचे वरुण धवन, सलमान खान ने कुछ ही सेकेंड में पूरा कर दिखाया सुई धागा चैलेंज

Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar, September 22 Episode 8 Preview: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के सेट पर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म सुई धागा (Sui Dhaaga) का प्रमोशन करने पहुंचे है. इसी के साथ वरुण धवन बिग बॉस 12 के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट भी बन गए हैं. बिग बॉस के सेट पर वरुण धवन ने सलमान खान को सुई धागा चैलेंज भी दिया जिसे भाईजान ने चंद सेकेंड में पूरा कर दिखाया है.

Advertisement
varun dhawan promotes film sui dhaaga on Salman Khan's bigg boss 12,
  • September 23, 2018 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 23 सितंबर एपिसोड 8: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के सेट पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन  (Varun Dhawan) सुई धागा (Sui Dhaaga) लेकर पहुंच चुके हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया के प्रमोशन के लिए आज बिग बॉस के सेट पर पहुंचे हैं. वरुण धवन के चैलेंज और सलमान खान की मस्ती से भरे रविवार वीकेंड का वार बेहद मजेदार होने वाला है. बिग बॉस के सेट वरुण धवन न सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे बल्कि सलमान खान को सुई धागा चैलेंज देते भी दिखेंगे. हालांकि भाईजान वरुण धवन के इस चैलेंज को बहुत ही आसानी से पूरा करते हुए उन्हें एक कपड़े पर कढ़ाई तक करके दिखा देंगे. जी हां हम आपको बिग बॉस 12 के 23 सितंबर एपिसोड 8 डे 7 में का एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं. 

दरअसल बिग बॉस 12 के पहले वीकेंड का वार का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में वरुण धवन बिग बॉस 12 के सेट पर सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के सेट पर वरुण धवन सलमान से कहते दिख रहे हैं कि भाई करना ये है कि ये सुई है और ये धागा आपको इस धागे को सुई में ड़ालना है. इसके बाद सलमान खान कुछ ही सेकेंड में सुई में धागा ड़ाल देते है और सभी हैरान रह जाते हैं. इतना ही नहीं फैन्स तब और भी चौंक जाते हैं, जब वरुण धवन सलमान खान को एक कपड़े पर धागे से कढ़ाई करते हुए अपना नाम लिखने के लिए कहते हैं.

सलमान खान तुरंत कढ़ाई करते हुए धागे से कपड़े पर अपना नाम लिखने लगते हैं. इसे देखते हुए वरुण धवन कहते हैं कि देशभर की लड़कियां देखों सलमान खान सिलाई करना भी जानते हैं, लेकिन अभी तक बेचलर हैं. शर्म करो यार शर्म करो…कितने प्यारे आदमी है ये… वरुण सलमान से पूछते हैं खाना भी बनाते हैं भाई आप तो सलमान हामी भरते हैं फिर वरुण कहते हैं पेंटिंग भी करते हैं यहां तक कि गाना भी गाते हैं सर्व गुण सम्पन्न हैं भाई … इसके अलावा वरुण धवन बिग बॉस के घर के अंदर भी एंट्री करेंगे.

बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 23 सितंबर एपिसोड 8 डे 7: सलमान खान के सुल्तानी अखाड़े में भिड़ी सोमी-सबा खान और दीपिका कक्कड़-सृष्टि रोडे की जोड़ी

SuiDhaagaChallenge: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा के सुई धागा चैलेंज को जाह्नवी कपूर ने किया इस तरह से पूरा

https://youtu.be/LovIGi-kqj4

 

Tags

Advertisement