बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित होने वाले सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) के वीकेंड का वार (Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar) का आज दूसरा दिन है. रविवार वीकेंड का वार में आज दो जोड़ियां सुल्तानी अखाड़ा में उतरेंगीं. जी हां आज सलमान खान ने बिग बॉस 12 के पहले सुल्तानी अखाड़ें में सबा खान-सोमी के खिलाफ दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे की जोड़ी को उतारा है. आज रात के दिखाए जाने वाले बिग बॉस 12 के 23 सितंबर एपिसोड 8 डे 7 में बिग बॉस 12 के सुल्तानी अखाड़ें में सबा -सोमी खान की जोड़ी दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे की जोड़ी से मुकाबला करेंगी. बता दें कि दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे इस हफ्तेके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सेफ हो गई है.
दरअसल बिग बॉस 12 के रविवार वीकेंड का वार का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में ये बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि अब होगा सुल्तानी अखाड़ा. सलमान आगे बोलते हैं कि मैं दो जोड़ियां बताता हूं सबा खान और सोमी की जोड़ी जो कि मुकाबला करेंगी उस जोड़ी से जिसमे हैं दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे. मतलब सिंगल्स वर्सेज जोड़ी के बीच होगी बिग बॉस सीजन 12 का पहला दंगल. सलमान खान आगे घोषणा करते हुए यह भी कहते हैं कि सुल्तानी अखाड़ी जीतने वाले को मिलेगा एक स्पेशल पावर.
इसके बाद वीडियो में सबा-सोमी खान और दीपिका-सृष्टि सुल्तानी अखाड़ा में आपस में भिड़ते हुए नजर आ रही हैं और सलमान खान भी अखाड़े में बैठकर इनके दंगल के मजे लेते हुए दिख रहे हैं. अखाड़ें में दोनों जोड़ियां एक-दूसरे पर काफी भारी पड़ती दिख रही हैं.
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…