Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 12, 22 सितंबर एपिसोड 7 डे 6: सलमान खान के वीकेंड का वार में घरवालों ने भेजा अनूप जलोटा को टॉर्चर रूम, करना पड़ा ये गंदा काम

बिग बॉस 12, 22 सितंबर एपिसोड 7 डे 6: सलमान खान के वीकेंड का वार में घरवालों ने भेजा अनूप जलोटा को टॉर्चर रूम, करना पड़ा ये गंदा काम

बिग बॉस 12, 22 सितंबर 2018 एपिसोड 7 डे 6 (Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar, September 22) : सलमान खान (Salman Khan) के बिग बॉस वीकेंड का वार (Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar) घरवालों ने अनूप जलोटा को टॉर्चर रूम में पहुंचा दिया है. अनूप जलोटा पर लगे घरवालों के आरोप के बाद जसलीन मथारू भी बेहद नाराज हैं. वहीं वीकेंड का वार में सलमान का गुस्सा श्रीसंत (Sreesanth) पर फूटा है.

Advertisement
Salman Khan's Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Housemates send Anup Jalota in Tortue Room
  • September 22, 2018 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित होने वाले सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) के पहले वीकेंड का वार (Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar)  का सभी को बेसब्री से इंतजार है. आज का बिग बॉस 12 शनिवार वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार होने वाला है, इसके साथ ही घर के अंदर माहौल और भी बिगड़ने वाला है. आज वीकेंड का वार एपिसोड में जहां सलमान खान सभी घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर सभी घरवालों ने घर के अंदर अनूप जलोटा (Anup Jalota) का दोषी करार उन्हें टॉर्चर रूम तक पहुंचा दिया है. इतना ही नहीं आज वीकेंड का वार में सलमान खान हर बात की तरह मस्ती का तड़का लगाते हुए भी दिखेंगे. इससे पहले आज हम आपके बिग बॉस 12 के 22 सितंबर एपिसोड 7 डे 6 का हंगामेदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं. 

दरअसल बिग बॉस 12 के पहले वीकेंड का वार का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में सलमान खान सभी घरवालों से पूछते हुए दिख रहे हैं कि किसके बारे में आप सभी को लगता है कि वही सबसे बड़ा गुनहगार है इस पर घरवालें अनूप जलोटा का नाम लेते है. बिग बॉस के इस लेटेस्ट वीडियो में रोमिल और घर की कैप्टन कृति वर्मा अनूप जलोटा का नाम लेती है. कृति आरोप लगाते हुए कहती हैं कि राजकुमार टास्क में अनुप जी ने पहले ही सोच रखा था कि वो दीपिका कक्कड़ को ही जीताएंगे, वो कि सही नहीं था.

वहीं अनूप जलोटा पर लगते आरोप को देखकर जसलीन मथारू भड़क जाती हैं और दीपक को आड़े हाथों लेते हुए कहती हैं कि दीपक मुझसे कह रहा था कि हमारे ग्रुुप में से किसी का नाम मत लेना कि कौन गलत था. वो आगे कहती हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि दीपक मुझे ये सलाह क्यों दे रहा है जबकि उसके साथी खुद मेरे पार्टनर पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं सबके आरोप के बाद अनूप जलोटा को टॉर्चर रूम में भेज दिया जाता है, जहां आपको वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अनूप एक पाइप को मुंह से लगाकर बैठे हैं पहले उसमें से सफेद चीज आती हुई दिखाई दे रही है और फिर बाद में गंदा पानी. 

बिग बॉस 12, 22 सितंबर 2018 एपिसोड 7 डे 6: वीकेंड का वार में श्रीसंत पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, क्या आज होंगे घर से बेघर ?

Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar, September 22: बिग बॉस 12 वीकेंड का वार पर घरवालों की हरकतें देख सलमान खान हैरान, सबा खान के छलके आंसू

https://youtu.be/LovIGi-kqj4

Tags

Advertisement