Bigg Boss 12 evicted contestant Urvashi Vani: बिग बॉस में उभरते हुए सिंगर दीपक ठाकुर के साथ जोड़ी बनाकर पहुंची उर्वशी वानी को बाहर कर दिया गया है. बाहर आने के बाद उर्वशी ने दीपक के बर्ताव को लेकर निराशा जताते हुए कहा है कि मैं उनकी असलियत के बारे में जानकर चकित थी कभी दोबारा रिश्ता नहीं रखना चाहती.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. रविवार रात को बिग बॉस 12 से उर्वशी वानी को बाहर कर दिया गया था. वे उभरते गायक ने दीपक ठाकुर के साथ विचित्र जोड़ी के रूप में शो में आई थीं. जबकि दीपक खेल में स्ट्रांग कंटेस्टेंट के रुप में थे लेकिन उर्वशी अधिक वोट हासिल नहीं कर सकीं और बाहर हो गईं. बाहर आने के बाद उर्वशी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की. उर्वशी ने अपने साथी दीपक ठाकुर के बारे में बात करते हुए कहा कि अब वह उनके कोई दोस्ती नहीं है. उर्वशी ने कहा, “एक जोड़ी के रूप में, हमारे बीच कॉर्डिनेशन नहीं था. जबकि वह मेरे कम बोलने की आदत के बारे में जानते थे, मैं उनकी असलियत के बारे में जानकर चकित थी. मैं ऐसे किसी व्यक्ति से बात नहीं करना चाहती जो लोगों और रिश्ते का सम्मान नहीं करता.
उन्होंने कहा कि- यह सफर बिल्कुल रोलर कोस्टर सवारी जैसा था, लेकिन शानदार था. मैं उम्मीद नहीं कर रही थी कि मैं जल्द ही बाहर जाऊंगी. घर के लोगों ने मुझे कमजोर कंटेस्टेंट बताया. मुझे लगता है, मेरे खिलाफ ये पूरा प्लान किया गया था. लेकिन मुझे समझ में नहीं आया, सिर्फ इसलिए कि मैं शोर शराबा नहीं करती, इसका मतलब यह नहीं था कि मैं कमजोर थी. मैं हमेशा सही के लिए खड़ी रही, लेकिन शायद ये काफी नहीं था.
घर में कई लोग सेलेबियों और आम लोगों के बीच मतभेदों के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि मुझे सबसे प्यार मिला किसी ने कोई फर्क नहीं किया. जब आप बिग बॉस जैसे शो में प्रवेश करते हैं, तो हर कोई एक सेलिब्रिटी बन जाता है.