बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12, 25 सितंबर एपिसोड 10: सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में आज बिग बॉस के घर में जोड़ियो और सिंगल कंटेस्टेंट के बीच पहली लड़ाई देखने को मिलेगी. बिग बॉस के दिए टास्क में जोड़िया और सिंगल एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे जिसमें खूब ड्रामा और एक दूसरे को थप्पड़ मारने जैसी बातें सुनाई और दिखाई देने वाला है. आज रात 9 बजे दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि बिग बॉस 12 में दूसरे टास्क के दौरान जोड़िया सिंगल सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आएंगे.
तो सिंगल घरवाले भी कुछ कम नही है वो भी जोड़ियो के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने वाली है. कलर्स चैनल ने बिग बॉस 12 का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें आज रात घरवालों के बीच होने वाली जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है. बिग बॉस ने अपने टास्क में जोडियां और सिंगल सेलेब्रिटी के बीच जंग छेड़ दी है. सिगंल्स के साथ छिड़ी इस जंग में जोड़ियों ने अपनी सारी हदें पार करते हुए दीपिका कक्कड़, नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा पर बाल्टी भर कर पानी और आटा फेंकना शुरु कर दिया है.
तो रोमिल भी स्प्रे के जरिए सिंगल सेलेब्रिटी पर वार कर रहे है. इस टास्क में किसी भी घरवालों का एक दूसरे को हाथ लगाना मना है यानी कोई भी कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की नहीं कर सकता. लेकिन फिर भी जबरदस्ती हाथ लगाया जा रहा है जिसे देख करणवीर बोहरा गुस्सा जाते है और जोड़ियो के बढ़ते इस अत्याचार के खिलाफ करणवीर बोहरा भी कसम खा लेते हैं कि अब वो जोड़ियो को नहीं छोड़ने वाले है. और इसी बीच थप्पड़ मारने की आवाज आती है. तभी सोमी खान कहती है आप मार के दिखाए थप्पड़. तो आज रात देखना ना भूलिए सलमान खान शो बिग बॉस 12 का मजेदार एपिसोड.
Bigg Boss 12 Episode 9 Highlights: दीपिका कक्कड़, कृति और रोशमी को घरवालो ने किया नॉमिनेट
11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…
एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…
नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.…
मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों ने UPI पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है।…
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…