Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 12, 25 सितंबर एपिसोड 10: आज जोड़ियो और सिंगल्स के बीच छिडे़गी जंग, आटा और पानी एक दूसरे पर फेकते आएंगे नजर

बिग बॉस 12, 25 सितंबर एपिसोड 10: आज जोड़ियो और सिंगल्स के बीच छिडे़गी जंग, आटा और पानी एक दूसरे पर फेकते आएंगे नजर

Bigg Boss 12, September 25 Episode 10 Preview: सलमान खान (Salman Khan) के फेमस शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में आज रात जोड़ियो और सिंगल सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के बीच जंग देखने को मिलेगी. सिंगल और जोडियों के बीच छिड़ी जंग में रोमिल- निर्मल, सबा-सोमी खान, सौरभ-शिवाशिष और दीपक-उवर्शी की जोड़ी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, करणवीर बोहरा, सृष्टि रोड़े और नेहा पेंडसे के साथ सारी हदें पार करती नजर आएगी.

Advertisement
salman khan bigg boss 12 25th september preview episode major figt between jodis and singles
  • September 25, 2018 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12, 25 सितंबर एपिसोड 10: सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में आज बिग बॉस के घर में जोड़ियो और सिंगल कंटेस्टेंट के बीच पहली लड़ाई देखने को मिलेगी. बिग बॉस के दिए टास्क में जोड़िया और सिंगल एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे जिसमें खूब ड्रामा और एक दूसरे को थप्पड़ मारने जैसी बातें सुनाई और दिखाई देने वाला है. आज रात 9 बजे दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि बिग बॉस 12 में दूसरे टास्क के दौरान जोड़िया सिंगल सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आएंगे.

तो सिंगल घरवाले भी कुछ कम नही है वो भी जोड़ियो के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने वाली है. कलर्स चैनल ने बिग बॉस 12 का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें आज रात घरवालों के बीच होने वाली जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है. बिग बॉस ने अपने टास्क में जोडियां और सिंगल सेलेब्रिटी के बीच जंग छेड़ दी है. सिगंल्स के साथ छिड़ी इस जंग में जोड़ियों ने अपनी सारी हदें पार करते हुए दीपिका कक्कड़, नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा पर बाल्टी भर कर पानी और आटा फेंकना शुरु कर दिया है.

तो रोमिल भी स्प्रे के जरिए सिंगल सेलेब्रिटी पर वार कर रहे है. इस टास्क में किसी भी घरवालों का एक दूसरे को हाथ लगाना मना है यानी कोई भी कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की नहीं कर सकता. लेकिन फिर भी जबरदस्ती हाथ लगाया जा रहा है जिसे देख करणवीर बोहरा गुस्सा जाते है  और जोड़ियो के बढ़ते इस अत्याचार के खिलाफ करणवीर बोहरा भी कसम खा लेते हैं कि अब वो जोड़ियो को नहीं छोड़ने वाले है. और इसी बीच थप्पड़ मारने की आवाज आती है. तभी सोमी खान कहती है आप मार के दिखाए थप्पड़. तो आज रात देखना ना भूलिए सलमान खान शो बिग बॉस 12 का मजेदार एपिसोड.

Bigg Boss 12 Episode 9 Highlights: दीपिका कक्कड़, कृति और रोशमी को घरवालो ने किया नॉमिनेट

Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए दीपिका कक्कड़ और करणवीर बोहरा के साथ रोमिल निर्मल-सबा सोमी खान हुए नोमिनेट

https://www.youtube.com/watch?v=GHBhzAMWLHk

Tags

Advertisement