बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12, 24 सितंबर एपिसोड 8: सलमान खान (Salman Khan) के फेमस शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में आज पूल पार्टी के साथ घर के सदस्य शिवाशिष मिश्रा और कृति वर्मा के बीच खट्टी मिट्ठी नोक झोंक दिखाई देगीं. दोनों की इस नई दोस्ती के शुरुआत कही आगे चलकर दर्शकों को इनके बीच प्यार भी दिख सकता है. आज का एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है. घर की पहली कैप्टन कृति वर्मा के साथ शिवाशिष की दोस्ती बाकी घरवालों को शायद पसंद भी आ सकती हैं और नहीं भी.इसी बीच कृति शिवाशिष का माइक भी निकाल लेती है जो बिग बॉस के नियमों के हिसाब से गलत है जिससे उनकी कैप्टेंसी भी जा सकती है.
आज रात 9 बजे बिग बॉस 12 शो शुरु होने से पहले कर्लस चैनल ने बिग बॉस 12 के 24 सितंबर एपिसोड 8 डे 8 का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आज रात की घरवालों की सारी मस्ती, एक दूसरे के खिलाफ प्लानिंग और प्लॉटिंग करते नजर आ रहे है. बिग बॉस 12 के घर में बने बीच किनारे बैठे शिवाशिष और कृति एक दूसरे से बातें कर रहे होते हैं तभी रोशमी स्वीमिंग पूल में उतरती हैं और बिग बॉस आज ब्लू है पानी पानी गाना बजाना शुरु करता है. जिसके बाद शिवाशिष पानी में कूदते है और अपना माइक उतारकर पूल के पास ही रख देते है.
तो कृति वहां से उनका माइक उठाकर भागने लगती है जिसके पीछे शिवाशिष भी उनको पकड़ने की कोशिश करते हैं और वो उनसे माफी मांगने लगती है तो कभी उनके पैर पड़ते हुए नजर आ रही है. वहीं घर के अंदर एक साथ बैठे दीपक, सौरभ और जसलीन के पास कृति आकर उन्हें बताती है कि शिव को कैसे उन्होंने पानी में गिराया और उनका माइक छीन कर भाग आई. जिसके बाद सबा और सोमी खान की जोड़ी बाकी घरवालों को भड़काते हुए नजर आ रही है.
तो बाथरुम में कृति को रोता देख करणवीर बोहरा उन्हें गले लगाकर चुप कराते हैं और शिव से दिल से माफी मांगने के लिए कहते है. तो कृति भी शिव से सॉरी बोलते हुए नजर आ रही है और दोनों के बीच एक नई दोस्ती की शुरुआत होती दिख रही है. तो वहीं अगली सुबह जिम करते समय भी शिव और कृति की प्यार भरी बाते चल रही हैं. इसी बीच बिग बॉस शिव को अपना माइक पहनने के लिए बोलते हैं और कृति इस बात पर बोलती है कि हमारी बातों पर बिग बॉस का भी ध्यान है.
Bigg Boss 12 Episode 8 September 23 2018 Highlights: सलमान खान बिग बॉस 12 घर से कोई नहीं हुआ बेघर
सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर इस बारे में…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…