Advertisement

Bigg Boss 12 October 12 Written Updates: सृष्टि रोडे और सबा, सोमी खान को घरवालों ने भेजा जेल

Bigg Boss 12 October 12 Written Updates: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में आज काफी लड़ाई झगड़ा देखने को मिला है. घर में सबा ने सृष्टि को जिस धक्का दिया है उसको लेकर सलमान खान कल सभी घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आएंगे, वहीं कप्तान होने के नाते सुरभि ने सृष्टि और दंड दिया है कि वह जेल में रहेंगी. वहीं सबा और सोमी भी सृष्टि के साथ जेल जाएंगी. सलमान खान दीपिका और सुरभि के लिए फैसले पर भी सवाल करेंगे

Advertisement
Bigg Boss 12 October 12 Written Updates: सृष्टि रोडे और सबा, सोमी खान को घरवालों ने भेजा जेल
  • October 12, 2018 11:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 October 12 Written Updates: बिग बॉस 12 में जो आज के एपिसोड में हुआ है उसे देख सलमान खान लेंगे सबकी क्लास. बिग बॉस 12 का शो काफी लड़ाई झगड़ा और आंसू भरा रहा है. सृष्टि और सबा की लड़ाई की वजह से बिग बॉस कैप्टन बनने का टास्क ना केवल रद्द किया है बल्कि इस पूरे सीजन सृष्टि और सबा सोमी खान कैप्टन नहीं बन सकती है. वहीं पिछले हफ्ते सुरभि और रोमिल इस हफ्ते भी घर के कैप्टन रहे है. वहीं कप्तान होने के नाते सुरभि ने सृष्टि और दंड दिया है कि वह जेल में रहेंगी. वहीं सबा और सोमी भी सृष्टि के साथ जेल जाएंगी.

कल बिग बॉस में सलमान खान घरवालों से घर में हुए हिंसा के लिए काफी डांट लगाते हुए नजर आएंगे. वहीं घर के बाहर लोगों की सृष्टि के साथ काफी हमर्ददी है कि सबा ने सृष्टि के साथ जो किया है उसमें दोनों की बराबर की गलती नहीं है. सबा ने ज्यादा गलती है. वहीं लोगों को लग रहा था कि दीपिका एक फेयर फैसला लेगी लेकिन उन्होंने दोनों की गलती को एक समान माना है जिसके बाद से ही लोगों में दीपिका को लेकर बात हो रही है कि यह भी हिना खान है.

https://www.instagram.com/p/Bo0mEfjH_L2/?taken-by=biggboss_12_

रोमिल जैसलीन से कहता है कि उसे सुरक्षित खेलना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि वह घर में हर किसी के साथ समान रुप से अच्छी नहीं है. दीपक उसे बताता है कि कभी-कभी उसे हमेशा अपने दोस्तों का समर्थन करने के अलावा सच्चाई के साथ खड़ा होना चाहिए. वहीं दीपक टास्क जीतने के बाद उर्वशी को समझाने की कोशिश करता है कि उसे उसे हर किसी के सामने खड़ा होना चाहिए. उर्वशी असहमत होती है और बताती है कि वह खेल के लिए खुद को नहीं बदलेगी

https://www.instagram.com/p/Bo1X4XiHQjK/?taken-by=biggboss_12_

https://www.instagram.com/p/BoyzvDcncwh/?taken-by=biggboss_12_

Prince Narula Yuvika Chaudhary sangeet photo video: युविका चौधरी ने संगीत फंक्शन में पहना व्हाइट लंहगा, इस परी लुक में प्रिंस नरूला की राजकुमारी की हुईं खूब तारीफ

DCW chief Swati Maliwal on #MeToo: स्वाति मालीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, एमजे अकबर को फौरन हटाने की मांग की

https://youtu.be/1gtJRAgAVwo

Tags

Advertisement