Advertisement

Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar Episode: सलमान खान के सामने घरवालों ने उछाले रोहित चौधरी और सुरभि राणा पर उछाले कीचड़

Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar Episode: सलमान खान के शो बिग बॉस 12, वीकेंड का वार में आज सभी घरवाले सुरभि राणा और रोमिल चौधरी पर आरोप लगाते हुए कीचड़ फैंकते नजर आएंगे. इतना ही नहीं कीचड़ फेंकते हुए सृष्टि रोणे सुरभि से यहां तक कह रही हैं कि वो घर में रहने के लायक नहीं हैं. इसके अलावा आज बिग बॉस के घर में सलमान खान के पार्टनर गोविंदा की एंट्री भी होगी.

Advertisement
Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar Episode: सलमान खान के सामने घरवालों ने उछाले रोहित चौधरी और सुरभि राणा पर उछाले कीचड़
  • October 6, 2018 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar Episode बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 6 अक्टूबर एपिसोड: बिग बॉस 12 शनिवार वीकेंड का वार शुरू होने में अब सिर्फ चंद घंटे बाकी है. वीकेंड का वार में जहां एक ओर आज सलमान खान सभी घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे वहीं दूसरी ओक रोमिल चौधरी और सुरभि राणा पर सभी घरवाले कीचड़ लागाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा आज बिग बॉस के घर में सलमान खान और उनके पार्टनर गोविंदा की जोड़ी मस्ती करती नजर आएगी.

दरअसल, बिग बॉस 12 सलमान खान वीकेंड का वार के आज 6 अक्टूबर के एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में सभी घरवाले एक टास्क के दौरान आरोप लगाते हुए बारी-बारी से रोमिल चौधरी और सुरभि राणा पर कीचड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जसलीन रोमिल की फोटो पर कीचड़ उछालते हुए उन पर आरोप लगाती हुए कहती नजर आ रही हैं कि वापस आने के बाद आपके स्वभाव में काफी चेंज आ गया है.

तो वहीं करणवीर बोहरा सुरभि राणा की फोटो पर कीचड़ उछालते हुए कहते हैं कि आपके जैसी सेल्फिश लड़की उन्होंने आज तक नहीं देखी. करणवीर के बाद दीपिका कक्कड़ सुरभि की फोटो पर कीचड़ उछालते हुए कहती हैं कि सुरभि आप बहुत ज्यादा व्हाइलेंट हो. वहीं दीपिका के बाद सृष्टि रोणे सुरभि पर कीचड़ लगाते हुए उन पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि आपको हर एक चीज में अपनी दखलअंदाजी करनी है तो आप इस घर में रहने लायक नहीं हो.

https://www.instagram.com/p/BolNz3kD1UY/?taken-by=colorstv

Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar Episode: बिग बॉस 12 के घर में गोविंदा की एंट्री, सलमान खान के साथ करेंगे जमकर मस्ती

टीवी सीरियल टीआरपी रेटिंग: नहीं चल रहा अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति या सलमान खान का बिग बॉस 12

https://youtu.be/xMsA40wxaH4

 

 

Tags

Advertisement