Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12: करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़ समेत घर के अन्य सदस्यों के राज से आज उठेगा पर्दा

Bigg Boss 12: करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़ समेत घर के अन्य सदस्यों के राज से आज उठेगा पर्दा

Bigg Boss 12: आज के एपिसोड में पता चलेंगे घरवालों के सनसनीखेज सीक्रेट्स. करणवीर बोहरा से लेकर दीपिका कक्कड़ तक खुलेंगे सबके राज। जानिए क्या होगा आज के एपिसोड में बेहद खास?

Advertisement
  • October 18, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 का आज (गुरुवार) का एपिसोड काफी चौंकाने वाला होने जा रहा है. हाल ही के एपिसोड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो के निर्माता शो में और ड्रामा लाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. आज बिग बॉस 12 का 32वां एपिसोड होगा. इस एपिसोड में एक टास्क के दौरान प्रतिभागियों के सनसनीखेज सीक्रेट्स का खुलासा किया जाएगा.

दरअसल कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर इस खास शो का टीजर शेयर किया है. टीजर इस कदर बनाया है कि फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ट्वीट करते हुए कलर्स ने लिखा कि बिग बॉस 12 के घर में आज होगा घरवालों के सनसनी सीक्रेट्स का खुलासा! एंटरटेनमेंट की डोज के लिए आज रात 9 बजे बिग बॉस 12 देखना न भूलें.

https://www.youtube.com/watch?v=IiXuREca0l0

टीजर के मुताबिक जिन सीक्रेट्स का खुलासा होगा उन्हें गेस करना होगा. कुछ सदस्यों के सीक्रेट को टीवी स्क्रीन पर चलाया जाएगा. इन सीक्रेट्स को दीपक और शिवाशीष को गेस करना होगा और पता लगाना होगा कि ये सीक्रेट्स किसके हैं? इस मिनी कॉन्टेस्ट में जो भी सही अनुमान लगाकर सीक्रेट्स गेस करेगा उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा. टीजर में देखा जा सकता है कि दीपक ठाकुर ये मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं कि कोई प्रतिभागी सही भी बोलेगा! वहीं करणवीर बोहरा अपने स्कूल समय के सीक्रेट्स बताते नजर आ रहे हैं. देखिए ये मजेदार टीजर.

Bigg Boss 12 day 31 highlights: घरवालें हुए श्रीसंत के खिलाफ, सुरभि राणा ने कहा- ये है मानसिक रुप से बीमार

Bigg Boss 12 Wild Card Entry: ये सेक्सी बॉलीवुड एक्ट्रेस की होगी बिग बॉस 12 में वाइल्ड कार्ड एंट्री

https://www.youtube.com/watch?v=fPlHslikRhw

https://www.youtube.com/watch?v=fk885wvQPHw

Tags

Advertisement