Bigg Boss 12 exit from TRP chart: सलमान खान का बहु चर्चित टीवी शो बिग बॉस 12 टीआरपी की रेट से बाहर हो गया है. हाल ही में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने भारत के सबसे 20 टीवी शो की रेटिंग की. इस रेटिंग में बिग बॉस टॉप 20 टीवी शो में जगह नहीं बना सका.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 12 टीआरपी की रेस से बाहर हो गया है. हाल ही में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने सबसे अधिक लोकप्रिय टीवी शो की टीआरपी की रेटिंग की जिसमें बिग बॉस 12 अंतिम 20 में भी अपनी जगह नहीं बना सका. वहीं टीवी शो नागिन 3 टॉप पर जगह बनाने में लगातार कामयाब हो रहा है. नागिन 3 सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी के दमदार भूमिका के चलते ये शो लगातार टॉप पर बना हुआ है.
आपको बता दें ऐसा पहली बार हुआ है जब सलमान खान का बिग बॉस अंतिम 20 शो में अपनी जगह नहीं बना सका. इस शो के अलावा कुंडली भाग्य, ये रिश्ता क्या कहता है, इश्क सुभान अल्लाह और कुल्फी कुमार बाजेवाला ये सभी टीवी शो अंतिम पांच में शामिल हैं. वहीं कौन बनेगा करोड़पति अंतिम 10 में शामिल है. ऐसा माना जा रहा है कि बिग बॉस 12 का टीआरपी रेस में पिछले का कारण यहां आने वाले मेहमानों के बीच लड़ाई है.
https://youtu.be/tauSnND5SI8
इस साल सलमान खान का बिग बॉस 12 लगातार एंटरटेनमेंट करने नाकाम रहा है. इस दौरान बड़े सेलेब्स और कॉमनर की जोड़ियां कुछ खास नहीं कर पाईं जिसका खासा असर बिग बॉस पर पड़ रहा है. शुरुआत में बिग बॉस ने अच्छी टीआरपी हासिल की थी लेकिन उसके बाद टीआरपी के मामले में ये शो लगातार पिछड़ता रहा. बिग बॉस के पीछे रहने का एक खास कारण ये भी माना जा रहा है कि बिग बॉस 12 में लड़ाई झगड़े काफी हुआ है. इसके अलावा बिग बॉस 12 में एंटरटेनमेंट का फैक्टर काफी कमजोर है.
https://youtu.be/TsKchd2MFQM
Bigg Boss 12 Preview: टास्क के दौरान श्रीसंत और विकास गुप्ता के बीच घर में हुई भयंकर लड़ाई