Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12 Episode 8 September 23 2018 Highlights: सलमान खान बिग बॉस 12 घर से कोई नहीं हुआ बेघर

Bigg Boss 12 Episode 8 September 23 2018 Highlights: सलमान खान बिग बॉस 12 घर से कोई नहीं हुआ बेघर

Bigg Boss 12 Episod 8 September 23 2018 Highlights: कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 का वीकेंड वार शुरु हो चुका है. सलमान खान के साथ स्टेज पर वरुण धवन अपनी फिल्म सुई धागा का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं, वहीं वरुण धवन ने बिग बॉस 12 के घरवालों के साथ काफी मस्ती की है.

Advertisement
Salman Khan weekend ka vaar in Bigg Boss 12
  • September 23, 2018 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 का वीकेंड वार शुरु हो चुका है. सलमान के बिग बॉस 12 में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म सुई धागा का प्रमोशन करने के लिए आएं हैं. वरुण धवन ने घरवालों को टास्क भी दिया जिसके घर में काफी हंगामा देखने को मिलेगा हैं. वरुण धवन के दिए हुए टास्क में घरवालों ने मिलकर काफी लड़ाई की है, श्रीसंत ने बहुत ही फेयर तरीके टास्क को जज किया है लेकिन सोमी ने अपनी टीम को जीताने के लिए फेयर जजमेंट नहीं किया है. वरुण धवन के दिए हुए टास्क में

वरुण धवन ने सलमान खान के साथ स्टेज पर काफी मस्ती करते हुए नजर आएं हैं. इस टास्क में जोड़ी की जीत हुई है. जोड़ी में जसलीन ने सबसे अच्छे तरीके से काम किया है.

 

Bigg Boss 12 Episode 8 September 23 2018 live Highlights: यहां पढ़े

Tags

Advertisement