Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 12 के पहले एपिसोड में होगी दीपक ठाकुर और नेहा पेंडसे की टक्कर, हिना खान और हितेन तेजवानी करेंगे फैसला

बिग बॉस 12 के पहले एपिसोड में होगी दीपक ठाकुर और नेहा पेंडसे की टक्कर, हिना खान और हितेन तेजवानी करेंगे फैसला

Bigg Boss 12 Episode 1 September 17 2018 preview EPK Video: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का आज रात पहला एपिसोड प्रसारित होगा. जिसमें बिग बॉस 11 की पहली रनरअप विनर हिना खान और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी आएंगे. जो घर वालों को एक गेम खिलवाने वाले हैं. आज के शो में पहली टक्कर कॉमर्नस और बिहारी अंदाज से पहले ही दिन फेमस होने वाले दीपक ठाकुर, उनकी गर्लफ्रेंड उर्वशी वाणी और एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के बीच होने वाली है.

Advertisement
Bigg Boss 12 Episode 1 September 17 2018 preview EPK Video
  • September 17, 2018 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का आगाज 16 सितंबर से कलर्स चैनल पर शुरू हो चुके हैं. बिग बॉस हाउस में इस बार विचित्र जोड़ी और सेलिब्रिटी के बीच में कड़ी टक्कर होने जा रही है. दरअसल बिग बॉस 12 एपिसोड 1 में हिना खान और हितेन तेजवानी गेस्ट के तौर पर आने वाले हैं और घरवालों के साथ गेम खेलने वाले हैं. पहली टक्कर कॉमर्नस और बिहारी अंदाज से पहले ही दिन फेमस होने वाले दीपक ठाकुर, उनकी गर्लफ्रेंड उर्वशी वाणी और एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के बीच होने वाली है.

बिग बॉस 12 के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस पहले एपिसोड में इन तीनों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली हैं. एक तरफ नेहा पेंडसे ने सिंगर दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी पर आरोप लगाया कि उनके शो में ज्यादा भूमिका नजर नहीं आ रही है. वह शो में कम नजर आ रहे हैं. यह दोनों अभी तक काफी उत्सुक हैं बिग बॉस शो में आने को लेकर. नेहा पेंडसे ने आरोप लगाया कि ये दोनों खुद को जाहिर नहीं कर पाते.

वहीं उर्वशी वाणी ने एक्ट्रेस नेहा पेंडसे पर आरोप लगाया कि ये घर के बाहर से ही किचन में रहने की रणनीति बनाकर आईं हैं. इस खेल में सेलिब्रेटी और कॉमनर जोड़ी के बीच टक्कर होगी. जो इस गेम को जीतेगा वह आगे खेल में बढ़ेगा. इस खेल का नेतृत्व बिग बॉस 11 की रनरअप हिना खान और हितेन तेजवानी करेंगे. अब देखना ये होगा कि इस खेल में जीत किसे और मात किसे मिलती है.

Bigg Boss 12: अनूप जलोटा बोले- मेरे मना करने के बाद बिग बॉस सीजन 10 में हुई थी स्वामी ओम की एंट्री

Bigg Boss 12: जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी कहा- हर आलोचना के लिए तैयार हूं

https://www.youtube.com/watch?v=LadghrHMa-c

Tags

Advertisement