बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस का 12वां सीजन अपने पहले ही एपिसोड से चर्चा में है. फिर चाहें वह अनूप जलोटा और उनकी कथित गर्लफ्रैंड के रिश्तों को लेकर हो या फिर कंटेस्टेंट का एक दूसरे पर आरोपों की बौछार करना हो. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई बिग बॉस 12 के नए और यूनिक स्टाइल को पसंद कर रहा है. फिलहाल जैसे-जैसे शो आगे बढ़ना शुरू हुआ है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर का मानना है कि करणवीर बोहरा और दीपिका कक्कड़ फेक हैं. वो लोगों के सामने जो दिखते हैं वैसे हैं नहीं. वे एक तरह से नाटक करते हैं.
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस 12 चर्चा में है. खान सिस्टर्स के साथ जुबानी जंग के बाद श्रीसंत ने जहां शो से बाहर निकलने की धमकी दे दी है. तो वहीं दूसरी तरफ, दीपिका कक्कड़ ने खान बहनों को टेकओवर करते हुए नॉमिनेशन टास्क के दौरान वोट जीतकर कुछ प्वाइंट हासिल किए हैं. इन सबके बीच, हम घर में दीपिका और नेहा पेंडसे की अच्छी बॉन्डिंग देख सकते हैं. वहीं बिहारी गायक दीपक ठाकुर और उनकी फैन उर्वशी वाणी को रात में घर के अन्य सदस्यों के बारे में गपशप करते हुए देखा जा चुका है.
पहले से ही बहुत सारी वाहवाही लूटने में कामयाब रहे बिहारी सिंगर दीपक ठाकुर को सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ और करणवीर बोहरा पर कुछ कमेंट करते हुए सुना गया है. दीपक ये कहते हुए पाए गए कि शिवाशीष को केवल स्वैग से मतलब है. जबकि अन्य कंटेस्टेंट उन्हें फेक लगे. उन्होंने यह भी कहा कि दीपिका घर के अन्य सदस्यों के साथ संबंध बनाने की कोशिश कर रही है ताकि वे घर में सबसे बड़ी और बेहतर व्यक्ति के रूप में सामने आ सकें. बोहरा, जो अब तक एक असली दोस्त के रूप में सामने आ रहे हैं, उन्होंने भी ठाकुर को प्रभावित नहीं किया. दीपक को लगता है कि बोहरा का रिएक्शन कई मौकों पर फेक होता है.
खैर जो भी हो लेकिन दीपिका और करण के फैंस दीपक की बात से सहमत नहीं होंगे! फिलहाल खान सिस्टर्स घर में अपना प्रभाव छोड़ रही हैं. अब देखना होगा कि क्या दीपक की बात सही है? वैसे आप खुद से पता कर सकते हैं कि आपको क्या लगता है?
फैंस का दिल हुआ बाग बाग जब सेक्सी गाउन में सोफी चौधरी ने दिया गजब का लुक
Nazar Promo: बप्पा की माया के आगे बेअसर हुआ डायन मोनालिसा का काला जादू
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।