Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12 Day 50 5 November 2018 Episode 51 Highlights: आधी रात में बिग बॉस 12 की दीवार फांदने लगे शिवाशीष

Bigg Boss 12 Day 50 5 November 2018 Episode 51 Highlights: आधी रात में बिग बॉस 12 की दीवार फांदने लगे शिवाशीष

Bigg Boss 12 Day 50 5 November 2018 Episode 51 Highlights: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में आज का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा है. बिग बॉस 12 में श्रीसंत कई बार घर से जाने की धमकी दे चुके हैं. वहीं आज के एपिसोड में शिवाशीष घर से भाग रहे थे. वही भी श्रीसंत की तरह दीवार से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन करणवीर बोहरा उन्हें समझाते है जिसके बाद शिवाशीष रुक जाते हैं.

Advertisement
Bigg Boss 12 Day 50 5 November 2018 Episode 51 Highlights shivashish tries to scape from bigg boss
  • November 6, 2018 12:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Day 50 5 November 2018 Episode 51 Highlights: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 12 का आज का एपिसोड काफी मजेदार रहा हैं. शो की शुरुआत में दीपक सोमी के लिए गाना गाता है. जिसके बाद सोमी और दीपक में बहस हो जाती हैं. जिसके बाद सोमी साफ साफ कहती है कि उनके दिल में दीपक के लिए कुछ भी नहीं हैं. वहीं एपिसोड में जसलीन और शिवाशीष के बीच बर्तन को लेकर काफी झगड़ा हो जाता है.

जसलीन शिवाशीष से बोलती है कि उनके साथ वह अजीब बर्ताव कर रहे हैं. बाद में शिवाशीष परेशान होते हुए कहते हैं कि वो अब घर में रहना नहीं चाहते हैं. इसके बाद शिवाशीष जसलीन को जाने के लिए बोलते हैं और फिर घर से भागने की कोशिश करते हैं. जिसके बाद करणवीर बोहरा और श्रीसंत उनको समझाते हैं कि वह ऐसा ना करें.

https://youtu.be/l2AL31rG20I

वहीं दीपिका बताती है दीपक बोल रहे हैं कि शिवशीष नाटक कर रहे हैं वहीं दीपक सुरभि राणा से कहते है कि शिवाशीष नाटक कर रहे हैं. वहीं रोमिल और दीपक शिवाशीष नाटक बोल दिया. वहीं सुरभि ने शिवाशीष से कहती है कि अगर ये नाटक है तो यह बहुत ही खराब है अगर नहीं है तो बहुत ही गलत है.

https://youtu.be/X8pyc1_LodE

Priyanka Chopra Bachelor party photo Video: निक जोनास से शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा ने मनाई बैचलर पार्टी, खूबसूरत गाउन में शेयर किया फोटो

Happy Diwali 2018 Greetings SMS: दिवाली पर फेसबुक, व्हाट्सएप पर भेजें ये लेटेस्ट ग्रीटिंग्स

https://youtu.be/CDU9CBl9_ZQ

Tags

Advertisement