बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 व 31वें दिन जमकर हंगामे हुए. जहां श्रीसंत, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, सुरभि राणा समेत कई घरवालों में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की जड़ थी श्रीसंत जिन्होंने दीपक ठाकुर के नाम पर थूका था. खैर बिग बॉस हाउस में विवाद तो हर साल ही होते हैं लेकिन इस बार खास था विचित्रि जोड़ी का कॉन्सेप्ट.
बिग बॉस सीजन 12 में सेलिब्रेटी VS आम जोड़ियों ने प्रवेश किया. जहां सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीम मथारू और दीपक ठाकुर व उर्वशी की जोड़ी. लेकिन हाल में ही बिग बॉस ने ऐलान किया कि बिग बॉस में जोड़िया अब समाप्त होती है और हर इंसान पर स्वतंत्र रूप से खेलेगा.
जिसका असर उसी दिन से देखने को मिला. बिग बॉस ने मंगलवार को ऐलान किया और उसी दिन दीपक ठाकुर और उर्वसी रौतेला के बीच जमकर हंगामा हुआ. क्योंकि बिग बॉस ने कहा था कि जोड़ियां आपस में तय करके बताएंगी कि उनकी जोड़ी में से कौन नॉमिनेट होगा. उस दौरान दीपक ठाकुर ने उर्वशी को कम एंटरटेन वाला बताते हुए नॉमिनेट किया. जिसके बाद उर्वशी को एहसास हुआ कि दीपक शो के लिए ज्यादा खेल रहे हैं. इस विवाद के बाद से दोनों में तनाव है और वह पूरे शो में आपस में बात करते नहीं नजर आए.
वहीं अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू तो बिल्कुल सैप्रेट गेम खेलती नजर आ रही हैं. बुधवार के पूरे शो में वह खुद की कप्तानी व खुद के लिए खेलती नजर आईं. वहीं दोनों की नजदिकियां बिल्कुल खत्म सी दिखती हैं. शुरुआती एपिसोड में दोनों में कमेस्ट्री जरूर दिखी लेकिन अब तो सिर्फ प्रतियोगिता ज्यादा दिखाई देती है.
आर्थिक सुधारों के जनक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार (28 दिसंबर 2024) को निगम…
Nitish Reddy Century: नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़…
दिल्ली में नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।…
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्ली के कई बीजेपी नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतना…
Nitish Kumar Reddy: नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया. उनके…
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से परेशान हो…