Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12 Day 31 17th October 2018: बिग बॉस में जोड़ियां टूटने का असर, अनूप जलोटा कम और जसलीन मथारू ज्यादा चमकीं तो दीपक ठाकुर का दिखा उर्वशी को असली चेहरा

Bigg Boss 12 Day 31 17th October 2018: बिग बॉस में जोड़ियां टूटने का असर, अनूप जलोटा कम और जसलीन मथारू ज्यादा चमकीं तो दीपक ठाकुर का दिखा उर्वशी को असली चेहरा

Bigg Boss 12 Day 31 17th October 2018: बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत विचित्र जोड़ियों से हुई. जहां हाल में ही बिग बॉस ने इन जोड़ियों को अलग कर दिया. जिसके बाद इन जोड़ियों के असली रंग देखने को मिले. भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू तो वहीं दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी की दोस्ती भी बिखरेती भी दिखीं.

Advertisement
bigg boss contestant anup jalota jasleen matharu
  • October 17, 2018 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 व 31वें दिन जमकर हंगामे हुए. जहां श्रीसंत, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, सुरभि राणा समेत कई घरवालों में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की जड़ थी श्रीसंत जिन्होंने दीपक ठाकुर के नाम पर थूका था. खैर बिग बॉस हाउस में विवाद तो हर साल ही होते हैं लेकिन इस बार खास था विचित्रि जोड़ी का कॉन्सेप्ट.

बिग बॉस सीजन 12 में सेलिब्रेटी VS आम जोड़ियों ने प्रवेश किया. जहां सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीम मथारू और दीपक ठाकुर व उर्वशी की जोड़ी. लेकिन हाल में ही बिग बॉस ने ऐलान किया कि बिग बॉस में जोड़िया अब समाप्त होती है और हर इंसान पर स्वतंत्र रूप से खेलेगा. 

https://www.youtube.com/watch?v=pvnfY32Vd60

जिसका असर उसी दिन से देखने को मिला. बिग बॉस ने मंगलवार को ऐलान किया और उसी दिन दीपक ठाकुर और उर्वसी रौतेला के बीच जमकर हंगामा हुआ. क्योंकि बिग बॉस ने कहा था कि जोड़ियां आपस में तय करके बताएंगी कि उनकी जोड़ी में से कौन नॉमिनेट होगा. उस दौरान दीपक ठाकुर ने उर्वशी को कम एंटरटेन वाला बताते हुए नॉमिनेट किया. जिसके बाद उर्वशी को एहसास हुआ कि दीपक शो के लिए ज्यादा खेल रहे हैं. इस विवाद के बाद से दोनों में तनाव है और वह पूरे शो में आपस में बात करते नहीं नजर आए.

वहीं अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू तो बिल्कुल सैप्रेट गेम खेलती नजर आ रही हैं. बुधवार के पूरे शो में वह खुद की कप्तानी व खुद के लिए खेलती नजर आईं. वहीं दोनों की नजदिकियां बिल्कुल खत्म सी दिखती हैं. शुरुआती एपिसोड में दोनों में कमेस्ट्री जरूर दिखी लेकिन अब तो सिर्फ प्रतियोगिता ज्यादा दिखाई देती है.

Bigg Boss 12 Day 31 17th October 2018: श्रीसंत ने दीपक के नाम पर थूका, बिग बॉस हाउस में जमकर हुआ दीपिका कक्कड़, सुरभि के बीच हंगामा

Hina Khan-Rocky Jaiswal Photo: हिना खान ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ हाथ थामें घुमती आईं नजर, मैचिंग ड्रेस में दोनों का कूल लुक इंटरनेट पर वायरल

Tags

Advertisement