Advertisement

Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 में सलमान खान का सामना करने से पहले सृष्टि रोडे का वायरल हॉट फोटोशूट

Bigg Boss 12 Contestants Srishti Rode Hot Photoshoot: सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 12 16 सितंबर से शुरु होने जा रहा है. शो में इस बार कंटेस्टेंट कपल के रुप में भी नजर आने वाले हैं. शो में टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे भी एंट्री करने जा रही हैं. शो में एंट्री करने से पहले सृष्टि ने अपनी हॉट फोटो शेयर की हैं.

Advertisement
Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 में सलमान खान का सामना करने से पहले सृष्टि रोडे का वायरल हॉट फोटोशूट
  • September 14, 2018 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे जल्द सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 12 में एंट्री करने जा रही हैं. सलमान खान का शो बिग बॉस 12 16 सितंबर से शुरु होने जा रहा है. सलमान खान के शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार शो 10:30 के बजाए अपने नये टाइम 9 बजे आएगा. शो में इस बार कई कंटेस्टेंट कपल के रुप में नजर आने वाले हैं. सृष्टि शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सृष्टि रोडे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट, बोल्ड फोटो से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में सृष्टि रोडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है फोटो में सृष्टि रोडे काफी दिलकश अंदाज में नजर आ रही हैं.

सृष्टि रोडे ने अपने करियर की शुरुआत स्टार वन शो ये इश्क हाय से की थी. शो में सृष्टि रोडे सीधी साधी लड़की के रोल में नजर आईं थी जिसके काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा सृष्टि रोडे साल 2013 में जी टीवी के शो शोभा सोमनाथ की में राजकुमारी शोभा के किरदार में नजर आईं थी. सृष्टि रोडे के शोभिता के रोल को काफी पसंद किया गया था.

टीवी ऐक्ट्रेस सृष्टि रोडे ने कई सीरियल्स में काम किया है। वह अपनी खूबसूरती और सेक्सी लुक्स के लिए काफी मशहूर हैं। हाल में उनकी कई दिलकश तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। सृष्टि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर होती हैं। आइए, देखते हैं सृष्टि रोडे की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें.

https://www.instagram.com/p/BnqH7j8B_W8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

https://www.instagram.com/p/BnlAkX-FAuq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

https://www.instagram.com/p/BniSHhSlfAR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

https://www.instagram.com/p/BngJ6CHFBVl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

https://www.instagram.com/p/BnTdXAHF65g/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

https://www.instagram.com/p/BnLa-1llZAs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

https://www.instagram.com/p/BnIkdAbltFn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

https://www.instagram.com/p/BnEEtGxlsOc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

Bigg Boss 12: सलमान खान के बिग बॉस सीजन 12 के टेलीकास्ट का बदला समय, अब प्राइमटाइम में उठा सकेंगे इस कार्यक्रम का लुत्फ

Bigg Boss 12: टेलीकास्ट से पहले सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के घर की ये तस्वीरें और वीडियो हुई लीक

Tags

Advertisement