Advertisement

Anup Jalota Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 से बाहर आते ही बोले अनूप जलोटा- जसलीन मथारू ने फेमस होने के लिए मेरा इस्तेमाल किया

Anup Jalota Bigg Boss 12: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 से बाहर हुए अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में जसलीन मथारू से अपने रिलेशनशिप को लेकर अनूप ने बोला कि उनका रिलेशन एक फेक रिलेशन था. जसलीन केवल मेरी लोकप्रियता का इस्तेमाल करना चाहती थी जिसमें वह कामयाब भी हो गई. जसलीन ने पॉपुलर होने के लिए मेरा इस्तेमाल किया है.

Advertisement
Anup Jalota Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 से बाहर आते ही बोले अनूप जलोटा- जसलीन मथारू ने फेमस होने के लिए मेरा इस्तेमाल किया
  • October 30, 2018 10:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Anup Jalota Bigg Boss 12: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 शो बेघर हुए अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में जसलीन मथारू से अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है. जसलीन मेरी लोकप्रियता का इस्तेमाल किया है. जसलीन अपने इस काम में कामयाब भी रही हैं. हम दोनों का कोई भी रिलेशन नहीं है. जब हमने बिग बॉस 12 शो में जाने का फैसला किया तो हम गुरु और शिष्य बनकर जाने वाले थे. मेरी एक इमेज है. मैं अपना रिश्ता दुनिया के सामने क्यों लेकर आऊंगा.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार- अनूप जलोटा ने बताया कि जब वह स्टेज पर थे तो उस सलमान खान ने उनसे पूछा की उनके साथ उनकी पार्टनर है. तो मैंने कहा हां मेरी स्टूडेंट जसलीन मेरे साथ है. जिसके बाद सलमान खान ने कहा कि जसलीन का तो कुछ और ही कहना है. उसके बाद इंट्रोडक्शन वीडियो दिखाया गया जिसमें उसने कहा कि हम रिलेशनशिप में हैं. यह सब सुनकर मैं हैरान हो गया है उससे पहले मैं कुछ समझ पाता हमे घर के अंदर चले गए जहां मैंने गेम खेलना ही उचित समझा है.

अनूप जलोटा ने आगे कहा कि जसलीन ने जो कुछ भी किया ये सब गेम के किया है. जो रिएक्शन आपने टीवी पर देखा वो बस एक्टिंग थी. औक मेरी एक्टिंग को कोई समझ ही नहीं पाया. दरअसल जब जसलीन ने मेरे लिए अपने कपड़े और मेकअप नहीं त्यागे तो मुझे बुरा नहीं लगा था क्योंकि कोई रिश्ता ही नहीं है हमारे बीच लेकिन मैं उनके समझना चाहता था कि उन्हें पता चले कि ये सब चीजें इंसान से ज्यादा महत्वूपर्ण नहीं है.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रॉयल होगी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी, खाने की टेबल पर होंगे वर्साचे ब्रांड के प्लेट-चम्मच

Thugs Of Hindostan Advance booking : 3 नवंबर से शुरू हो रही है आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की एडवांस बुकिंग

Tags

Advertisement