Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anup Jalota on his relationship with Jasleen Matharu: घर से बेघर हुए अनूप जलोटा बोले- गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू से मेरा जिस्मानी नहीं संगीत का रिश्ता है

Anup Jalota on his relationship with Jasleen Matharu: घर से बेघर हुए अनूप जलोटा बोले- गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू से मेरा जिस्मानी नहीं संगीत का रिश्ता है

Anup Jalota on his relationship with Jasleen Matharu: बिग बॉस 12 के घर से हाल में ही बेघर हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू से शारीरिक नहीं बल्कि अध्यात्मिक रिश्ता है. साथ ही उन्होंने अपने घर के कई अनुभवों को साझा किया.

Advertisement
  • October 29, 2018 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के घर बिग बॉस 12 से इस बार डबल इविक्शन हुआ जिसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा और सबा खान नॉमिनेट हुए. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनका गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू से शारीरिक नहीं बल्कि अध्यात्मिक रिश्ता है. बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद अनूप जलोटा ने कई मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू दिया और शो के अनुभवों को साझा किया.

मीडिया को दिए इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने कहा कि उनका जसलीन मथारू के साथ शरीर का नहीं बल्कि अध्यात्मिक रिश्ता है. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने करीब 6 हफ्ते घर में बिताए जो कि काफी बेहतरीन दिन थे. बता दें इस बार अनूप जलोटा के घर से बेघर होने का सबसे बड़ा कारण बिग बॉस मराठी की विनर मेघा धड़े भी है क्योंकि उन्होंने ही स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए अनूप जलोटा को नॉमिनेट किया था.

अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू के साथ रिश्ते को लेकर कहा कि उनका रिश्ता जसलीन के साथ एकदम म्युजिकल है. मैं सोचता हूं कि यह प्यार से भी एक कदम ऊपर है. मेरा रिश्ता शारीरिक न होकर अध्यात्मिक है. घर से बाहर हम दोनों एक दूसरे के घर पर बहुत कम गए हैं लेकिन बिग बॉस में हमें साथ में समय बिताने का समय मिला. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस शो की वजह से हमारा रिश्ता और गहरा हुआ है.

Bigg Boss 12 Wild Card Entry: टीआरपी बढ़ाने के लिए बिग बॉस 12 में होगी नेहा पेंडसे की वाइल्ड कार्ड एंट्री

Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर से बाहर हुईं सोमी खान ने दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत को बताया फेक

Tags

Advertisement