Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 12 में चल पड़ा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रोमांस, भजन किंग ने शादी के लिए कर डाला प्रपोज

बिग बॉस 12 में चल पड़ा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रोमांस, भजन किंग ने शादी के लिए कर डाला प्रपोज

Bigg Boss 12 Episode 5: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में कई विचित्र जोड़ियां आईं जिनमे से सबसे फेमस हुई अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की. भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी रोमांस और अफेयर को लेकर काफी चर्चा में हैं. बिग बॉस के 5वें एपिसोड में तो अनूप जलोटा में जसलीन मथारू को शादी को लेकर सवाल पूछ चुके हैं.

Advertisement
Bigg Boss 12 Episode 5
  • September 21, 2018 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी रोमांस और अफेयर को लेकर काफी चर्चा में हैं. बिग बॉस के 5वें एपिसोड में तो अनूप जलोटा में जसलीन मथारू को शादी को लेकर भी सवाल पूछ चुके हैं. जी हां, बिग बॉस के घर में ही अनूप जलोटा ने यह प्रश्न अपनी गर्लफ्रेंड से पूछा. जिसके बाद दोनों एक बार फिर मीडिया में छा गए हैं. बता दें जसलीन मथारू अनूप जलोटा से 37 साल छोटी हैं. वह दोनों 3 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

सलमान खान के सो बिग बॉस में जब जसलीन मथारू रोटियां बना रही थीं तो अनूप ठाकुर से कहती हैं कि वह बिग बॉस हाउस में आकर वह खाना बनाना सीख गई हैं. जिसका जवाब देते हुए कहते हैं कि हां मैं जानता हूं इसीलिए तो वह उन्हें यहां लेकर आए हैं. इसके बाद अनूप जलोटा जसलीन माथरू से पूछते हैं कि क्या तुम शादी के बाद भी कुकिंग करोगी? अनूप जलोटा के इस सवाल से जसलीन शरमा गईं और हंसने लगीं.

गौरतलब है कि अनूप जलोटा और जसलीन का अफेयर पिछले तीन सालों से चल रहा है. इससे पहले अनूप जलोटा की तीन पत्नियां रह चुकी हैं. अगर अनूप जलोटा और जसलीन की वास्तव में शादी होती है तो यह अनूप की तीसरी शादी होगी. हालांकि कई लोगों का मानना है कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच में ऐसा कुछ नहीं चल रहा है. ये केवल पब्लिक स्टंट है. पर बिग बॉस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसलीन मथारू ने दोनों के रिलेएशन की बात को स्वयं माना था.

Bigg Boss 12 Episode 5 September 21 2018 Highlights: बिग बॉस 12 में आया मोड़, काल कोठरी की सजा पड़ी करणवीर बोहरा, निर्मल को भारी, हुए नॉमिनेट

गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू को छोड़ बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा सुबह सबसे पहले करते हैं ये काम

Bigg Boss 12: बिग बॉस में होगा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की डेट का इंतजाम, मिलेगा खास कमरा !

https://www.youtube.com/watch?v=WkyHohV-Gpg

Tags

Advertisement