बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) पहले हफ्ते से ही सुर्खियों में छा गया है. बिग बॉस के घर में तीसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा है. बिग बॉस कंटेस्टेंट (Bigg Boss Contestants) तीसरे दिन श्रीसंत (Sreesanth) और कॉमनर्स खान सिस्टर्स यानी सबा खान (Saba khan) , सोमी खान (Somi Khan) के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा दिखने को मिलेगा. आज रात 9 बजे कलर्स टीवी पर बिग बॉस 12 का तीसरा एपिसोड (Bigg Boss 12 Episode 3) दिखाया जाएगा. इससे पहले हम आपको बिग बॉस 12 का 19 सितंबर (Bigg Boss 12, 19 November Episode) के एपिसोड का प्रोमो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें श्रीसंत गुस्से में आकर घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल बिग बॉ़स 12 का 19 सितंबर का प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में श्रीसंत बेहद गुस्से में नजर रहे हैं. वहीं वीडियो में दूसरी और सोमी अपनी बहन सबा खान और करणवीर बोहरा के पास आकर गुस्से में श्रीसंत के बारें में बातते हुए कहती हैं कि वो सबा को बोल रहा है इसमें बहुत जहर है. वहीं गेट पास खड़े होकर गुस्से में श्रीसंत बाहर निकलने की कोशिश करते हैं तभी सभी घरवाले उन्हें रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
इस बीच दीपिका कक्कड़ और करणवीर बोहरा श्रीसंत को समझाने की कोशिश भी करते हैं. बता दें कि श्रीसंत और सबा-सोमी खान के बीच लड़ाई पहले ही दिन से शुरू है. इतना ही नहीं श्रीसंत ने लड़ाई के बीच दोनों बहनों की परवरिश तक पर सवाल उठा दिया है, जिस पर सबा फूट-फूटकर रोई भी थीं. अब अगर आपको बिग बॉस के घर के अंदर श्रीसंत और खान सिस्टर्स के बीच पूरा हाईवोल्टेज ड्रामा देखना है तो इसके लिए आपको आज रात का एपिसोड देखना होगा. इतना ही नहीं यह भी आज रात यह भी पता चलेगा कि क्या सच में गुस्से में आकर श्रीसंत घर से बाहर निकल जाते है.
Bigg Boss 12 Episode 2 Highlights: श्रीसंत के गुस्से का शिकार हुईं सोमी, फूट-फूटकर रोईं
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…
गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया। लंबे समय…
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…
पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के…
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी…