Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा स्विटजरलैंड में तेजस्वी प्रकाश के साथ कर रहे हैं रोमांस

बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा स्विटजरलैंड में तेजस्वी प्रकाश के साथ कर रहे हैं रोमांस

बिग बॉस 11 फेम प्रियांक शर्मा इन दिनों अपने वेब सीरीज की शूटिंग के लिए स्विटजरलैंड में दिखे. हाल ही प्रियांक शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्विटजरलैंड की फोटो शेयर की थी. प्रियांक के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि प्रियांक शर्मा जल्द ही चैनल के नए सीरीज 'स्विसवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में नजर आने वाले है. प्रियांक के साथ टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नजर आने वाली हैं. प्रियांक शर्मा, तेजस्वी प्रकाश

Advertisement
Bigg Boss 11's Priyank Sharma and actress Tejasswi Prakash are having a time in Switzerland
  • February 4, 2018 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बर्न. बिग बॉस 11 फेम प्रियांक शर्मा इन दिनों अपने वेब सीरीज की शूटिंग के लिए स्विटजरलैंड में दिखे हैं. हाल ही प्रियांक शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्विटजरलैंड की फोटो शेयर की थी. प्रियांक के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि प्रियांक शर्मा जल्द ही नए सीरीज ‘स्विसवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में नजर आने वाले है. प्रियांक शर्मा इस सीरीज में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शूटिंग से जुड़ी कुछ वीडियों भी अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस सीरिज में बॉलीवुड की फेमस फिल्मों के रोमांस को दिखाया जाएगा. यह वेब सीरिज प्रियांक के दोस्त और बिग बॉस के रनरअप विकास गुप्ता बना रहे है. विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा की बिग बॉस हाउस में काफी लड़ाई झगड़े होते थे. लेकिन घर से निकलते ही प्रियांक और विकास में फिर से अच्छे दोस्त बन गए है. 

प्रियांक शर्मा और तेजस्वी की केमस्ट्री देखने में कमाल की लग रही है. यह सीरिज रोमांटिक सीरिज है. इस्ंटाग्राम की फोटो में दोनों का लुक काफी अच्छा लग रहा है. रेड कलर की साड़ी में तेजस्वी बहुत ही सुंदर लग रही है. दोनों की घोड़ी गाड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दोनों घोड़ा गाड़ी में बैठे काफी अच्छे लग रहे है. देखना दिलचस्प होगा की प्रियांक शर्मा और तेजस्वी की जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होने में साबित होंगे या नही.

https://www.instagram.com/p/Bevz7q5Fu7M/?taken-by=tejamemes

https://www.instagram.com/p/Bevzh04lK4k/?taken-by=tejamemes

https://www.instagram.com/p/BevyaOSlSak/?taken-by=tejamemes

https://www.instagram.com/p/BevV3LuFyxy/?taken-by=tejamemes

https://www.instagram.com/p/BeqkNzMFkrJ/?taken-by=tejamemes

https://www.instagram.com/p/BevWSvWli_v/?taken-by=tejamemes

ये भी पढ़े

बिग बॉस 11 घर से निकलने के बाद हिना खान लव त्यागी को क्यों थप्पड़ मारना चाहती हैं ?

सारा अली खान की स्क्रीन प्रेजेंस से आशुतोष गोवारिकर हुए इंप्रेस, अगली फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ करेंगे कास्ट !

Tags

Advertisement