Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सुनील ग्रोवर के साथ शिल्पा शिंदे ने सात समंदर पार गाने पर किया डांस

Video: सुनील ग्रोवर के साथ शिल्पा शिंदे ने सात समंदर पार गाने पर किया डांस

सुनील ग्रोवर और शिल्प शिंदे क्रिकेट- कॉमेडी शो जियो धन धना धन - हंसो-खेलो-जीतो लेकर आ गए है. प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी LBW के रूप में सुनील नजर आ रहे हैं. शिल्पा उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शिल्पा सुनील के लिए डांस कर रही है. वीडियो में शिल्पा का महाराष्ट्रियन लुक फैंस को भा रहा है.

Advertisement
  • April 11, 2018 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक तरफ जहां कपिल शर्मा अपने विवादों की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे अपने नए शो को लेकर सुर्खियों में है. कपिल शर्मा का हाल ही में शुरु हुआ नया शो फैमिली टाइम विद कपिल के बंद होने के आसार लग रहे है, तो दूसरी तरफल सुनील और शिल्पा ने अपने नए शो धन धना धन का मदेजार आगाज कर लिया है. सुनील और शिल्पा पहली बार साथ में क्रिकेट और कॉमेडी से भरपूर वेब शो लेकर आए हैं जिसमें मशहूर गुलाटी अब प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी एलबीडब्ल्यू बन गए हैं. आईपीएल के दिन ही शुरु हुए शो की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है. शो से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें शिल्पा सात समंदर मैं तेरे पीछे पीछे आ गई गाने पर सुनील के साथ डांस करते हुईं दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो में शिल्पा पारंपरिक महाराष्ट्रिन लुक में नजर आ रही हैं. लटके-झटको के साथ शिल्पा और सुनील ग्रोवर का मस्ती भरा अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सुनील, शिल्पा के साथ समीर कोचर भी शो को होस्ट कर रहे हैं. कॉमेडी और क्रिकेट से भरपूर शो में अली असगर,सुगंधा मिश्रा, सुरेश मेनन, परेश गनात्रा, शिवानी दांडेकर और अर्चना विजय जैसी हस्तियां शो में कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में शिल्पा के गजब डांस स्टेप्स नजर आ रहे हैं. शिल्पा खुद भी महाराष्ट्रियन है और वीडियो में उनके लुक और डांस को देख फैंस उनको काफी पसंद कर रहे हैं. शिल्पा के इस वीडियो को उनके एक फैन ने ट्वीटर पर शेयर किया है.

https://twitter.com/GoogIydevi/status/982421553596923904

https://www.instagram.com/p/BhQ9mCXgpBR/?utm_source=ig_embed

धन धना धन के प्रोमो में देखें सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की जुगलबंदी

कपिल शर्मा के समर्थन में उतरे कॉमेडी के धुरंधर, शिल्पा शिंदे, भारती सिंह से लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात

Tags

Advertisement