बिग बॉस 11 किचन क्वीन: बिग बॉस 11 के घर में अपनी कुकिंग कला से फेमस हुई शिल्पा शिंदे को एक बड़ी आटा ब्रांड कंपनी ने एड ऑफर किया है. कंपनी शिल्पा को अपने ब्रांड का फेस बनाना चाहती है. खबरे हैं कि शिल्पा को इसके लिए अच्छी खासे पैसें भी मिलने वाले है. बिग बॉस 11 से फेमस हुई शिल्पा को कई कंपनिया अपने ब्रांड के लिए अप्रोच कर रहीं हैं.
मुंबई. बिग बॉस 11 किचन क्वीनबिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम कर चुकी शिल्पा शिंदे के हाथ एक बड़ा ऑफर लगा है. घर में सभी कंटेस्टेंट्स के लिए खाना बनाने वाली शिल्पा के कुकिंग स्किल्स को देखते हुए उन्हें एक एड ऑफर मिला है. एक बड़ी आटा ब्रांड कंपनी शिल्पा को अपने एड का चेहरा बनाना चाहती है. बिग बॉस शो जीतने के बाद शिल्पा का यह पहला एड ऑफर है. खबरों की मानें तो शिल्पा को ये आटा ब्रांड कंपनी मोटी रकम भी ऑफर करने वाली है.शिल्पा इस एड को करेंगी या नहीं इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
बिग बॉस 11 के घर में बाकी सद्स्यों के लिए खाना बनाकर शिल्पा को शिल्मा का नाम दिया था उसी तरह फैंस का भी दिल जीतकर शो के बाहर भी उन्हें खुब पसंद किया जा रहा है. अपनी कुकिंग आर्ट से फेमस हुई शिल्पा को कई बड़ी कंपनिया अपने ब्रांड का फेस बनाना चाह रहे है. फैंस के लिए शिल्पा को किसी आटा ब्रैंड के विज्ञापन में देखना काफी दिलचस्प होगा. बिग बॉस के घर में खाना बनाते हुए मशहूर हुई शिल्पा को किसी आटा ब्रांड की कंपनी को प्रमोट करते देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. ज्यादातर फैंस शिल्पा को अब विज्ञापनों और फिल्में करते देखाना चाहते हैं जिसका वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शिल्पा टीवी शोज में कब वापसी करेंगी ये तो वो ही जानती या फिर वो फिल्मों का रूख कर लेंगी बिग बॉस 11 में जाने से पहले वो सिर्फ एक फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में आइटम नंबर करती दिखीं थीं.
https://www.instagram.com/p/Bd0YDHKBgb0/?taken-by=shilpashindeee
https://www.instagram.com/p/Bd4F8Sthtt7/?taken-by=shilpashindeee
https://www.instagram.com/p/Bd22UTiBhlp/?taken-by=shilpashindeee
https://www.instagram.com/p/BdpFUDrB7uQ/?taken-by=shilpashindeee