Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: मिड वीक इविक्शेन में आज शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी में से ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

Bigg Boss 11: मिड वीक इविक्शेन में आज शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी में से ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

Bigg Boss 11: कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले में कुछ ही दिन बचे है. बिग बॉस ने बचे हुए पांचो कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे, हिना खान, पुनीष शर्मा, विकास गुप्ता और आकाश ददलानी को मिड-वीक इविक्शन के लिए नॉमिनेट कर दिया है. ऐसे में लोगों में काफी उत्साहित है कि आज रात घर से कौन बेघर होगा? बिग बॉस की एडवांस खबर देने वाले द खबरी ने ट्वीट कर बताया है कि आकाश ददलानी को सबसे कम वोट मिले हैं. आकाश का घर से बेघर होना लगभग तय होता जा रहा है. हालांकि ये फाइनल वोटिंग रिजल्ट्स नहीं हैं.

Advertisement
who will today evicte from bigg boss house, hina khan, shilpa shinde and vikas gupta, puneesh sharma or akash dadlani
  • January 10, 2018 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले में कुछ ही दिन बचे है.14 जनवरी को बिग बॉस के विनर की घोषणा की जाएगी. ऐसे आज रात बिग बॉस घर में अनोखा एविक्शन देखने को मिलेगा. जैसा आप जानते बिग बॉस ने बचे हुए पांचो कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे, हिना खान, पुनीष शर्मा, विकास गुप्ता और आकाश ददलानी को मिड-वीक इविक्शन के लिए नॉमिनेट कर दिया है. ऐसे में लोगों में काफी उत्साहित है कि आज रात घर से कौन बेघर होगा? सबसे कम वोट मिलने की वजह से कौन फिलाने में जाने से पहले ही बेघर हो जाएगा.
सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड्स पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे है. ताजा वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार आकाश ददलानी को सबसे कम वोट मिले जिसके कारण ददलानी कम वोट पाकर सबसे पीछे हैं. तो वहीं शिल्पा शिंदे नंबर 1 पर बनी हुईं है हिना खान नंबर 2 पर उसके बाद विकास गुप्ता हैं. शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन 11 में सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. पिछले कई हफ्तों से शिल्पा को सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर विनर के नाम पर शिल्पा शिंदे का नाम काफी चर्चा में चल रहा हैं.

सोशल मीडिया पर बिग बॉस की एडवांस खबर देने वाले द खबरी ने ट्वीट कर बताया है कि आकाश ददलानी को सबसे कम वोट मिले हैं. इसका मतलब आज घर से आकाश ददलानी होंगे बेघर. फिनाले के इतने पास आकर ददलानी हो जाएंगे घर से बेघर. वहीं द खबरी ने यह भी बताया है कि शिल्पा शिंदे को बाकी स्दस्यों से ज्यादा वोट मिले हैं. वोट के अंतर में काफी फर्क है. तो बाकी स्दस्यों मे वोट का अंतर ज्यादा नही हैं. हालांकि ये फाइनल वोटिंग रिजल्ट्स नहीं हैं. लेकिन जिस तरह से वोटिंग ट्रेंड्स चल रहे हैं उस तरह से तो लगता है कि आकाश का घर से बेघर होना लगभग तय होता जा रहा है.

https://twitter.com/BiggBossNewz/status/950785484837588992

https://twitter.com/BiggBossNewz/status/950618633260097536

 

ये भी पढ़े

‘बिग बॉस’ विनर प्रिंस नरूला ने की एक्ट्रेस युविका चौधरी से सगाई, वीडियो वायरल

Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे के समर्थन में आए एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज कहा आज भी करता हूं सम्मान

 

Tags

Advertisement