नई दिल्ली: हर सीजन की तरह बिग बॉस 11 भी काफी दिलचस्प रहा. अब फिनाले का समय नजदीक आ रहा है. 14 जनवरी को इस बात का खुलासा हो जाएगा कि किस प्रतिभागी के सिर सजेगा बिग बॉस 11 का ताज. फिलहाल चार कंनटेस्टेंट ने शो में अपनी जगह मजबूत कर रखी हैं. विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, हिना खान और पुनीश शर्मा. टीवी के इन तीन चेहरों से तो आप वाकिफ ही होंगे लेकिन पुनीश शर्मा कौन हैं, कहां से आए हैं, क्या है उनकी पहचान ये सभी सवाल आपके जहन में घूम रहे होंगे. तो चलिए हम बतातें हैं पार्टी के शौकिन दिल्ली के इस मुंडे के बारे में जिसने शो के दौरान बिग बॉस की प्रतिभागी बंदगी कालरा से खूब किया रोमांस.
पुनीश शर्मा का कोई जाना माना नाम नहीं लेकिन इसके वावजूद इस प्रतिभागी ने बाकी के कंनसेस्टेंट को पीछे छोड़ टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस कंनटेस्टेंट में जरूर है कोई खास बात. पेशे से सिविल कांट्रैक्टर और इन्वेस्टर पुनीश शर्मा के बारे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो देश के पहले प्ले ब्वॉय कैफे के मालिक हैं. अपने इस फैफे की शुरूआत उन्होंने गुड़गांव से की और पूरे देश में पॉपुलर हो गए. दिल्ली के बाराखंभा मॉर्डन स्कूल से उन्होंने स्कूली पढ़ाई की फिर Sheffield Hallam University के दिल्ली स्थित कैंपस से इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स डिग्री हासिल की.
पुनीश ने बिग बॉस में आने से पहले कभी इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो शादी शुदा हैं और वो अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं. पुनीश अपनी पत्नी को तलाक देने की तैयारी भी कर चुके हैं. दरअसल ऐसा सुनने को मिला है कि पुनीश काफी आजादी से जीना पसंद करते हैं, उनके प्ले ब्वॉय इमेज पर कहीं न कहीं उनकी पत्नी बाधा बन रही थीं जिसके चलते उन्होंने पत्नी से तलाक लेने का फैसला कर लिया. वहीं 34 साल के पुनीश अपनी उम्र को लेकर भी सकीकत बयां नहीं करते हैं. बिग बॉस के घर में उन्होंने बंदगी से अपनी नाकाम शादी का कई बार जिक्र किया.
पुनीश के लिए बिग बॉस कोई पहला रिएलिटी शो नहीं है. इससे पहले साल 2009 में रीयल टीवी पर आने वाले रिएलिटी शो सरकार की दुनिया के विजेता वो रह चुके हैं. शो जीतने के बाद पुनीश को एक करोड़ रूपए की राशी और एक ट्राफी भी मिली तो पुनीश को आप कम मन आंकिए.
बिग बॉस शो के दौरान पुनीश शुरू में काफी कम बोलते नजर आए उन्हें सरसहमती से घर का कप्तान भी चुना गया लेकिन पुनीश को ये पता चल गया कि अगर वो कुछ अलग नहीं करेंगे तो जनता उन्हें नॉमिनेट कर देगी. यही वजह है कि बंदगी और पुनीश दोनों ने शो के दौरान प्यार की पींगे लड़ानी शुरू कर दी. कैमरे के सामने दोनों कई कोजी होते दिखाई दिए इतना ही नहीं दोनों ने कई बार एक दूसरे को किस भी किया. सुनने में आया की बंदली के ब्वॉफ्रेंड डेनिस नागपाल और पुनीश अच्छे दोस्त हैं जिस पर शिल्पा शिदें ने ट्वीट कर एक कमेंट भी किया था. शिल्पा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘बंदगी अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में सोचा होता और पुनीश अपने दोस्त के बारे में सोचा होता जिसने तुझे बिग बॉस लाया धोखेबाज.’
शो के दौरान पुनीश की सपना चौधरी के साथ जमकर लड़ाई देखने को मिली. बंदगी के साथ उनका रोमांस तो आप सभी ने देखा होगा. खैर अब देखना होगा कि दिल्ली के रहने वाले पुनीश टॉप 4 से आगे निकल पाते हैं या फिर जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाती है. क्योंकि उनका कड़ा मुकाबला शिल्ला शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान से है.
बिग बॉस 11 ग्रैंड फिनाले से 3 दिन पहले हिना खान को हुआ अपनी इस गलती का एहसास और कह दी ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…