मुंबई: सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने आकाश ददलानी की जमकर क्लास लगाई. सलमान खान ने इस दौरान शिल्पा शिंदे और अर्शी खान की भी तारीफ की है. अब बिग बॉस के घर में प्रियांक शर्मा को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इस हफ्ते बेनाफ्शा सूनावाला बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं. जी हां खबर के अनुसार बेनाफ्शा सूनावाला आज वीकेंड के वार पर घर से बेघर हो जाएंगी.
इस हफ्ते बिग बॉस 11 के घर ले बेघर होने के लिए एलिमिनेशन प्रक्रिया के लिए तीन नाम चुने गए थे. इन तीन नाम में हिना खान, सपना चौधरी और बेनाफ्शा का नाम शामिल था. इन तीनों में से बेनाफ्शा ने प्रियांक शर्मा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए खुद को दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट कर लिया था. अब हिना खान, सपना चौधरी और बेनाफ्शा में से दर्शकों की ओर से सबसे कम वोट बेनाफ्शा को मिले हैं.
बता दें कि बेनाफ्शा इससे पहले प्रियांक शर्मा के साथ काफी क्लोज रही हैं. बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत में बेनाफ्शा घर में काफी शांत नजर रहती हैं लेकिन कुछ हफ्ते बाद ही बेनाफ्शा और आकाश ददलानी के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली. इसके अलावा बेनाफ्शा घर में शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और विकास गुप्ता से भी लड़ाई भी देखने को मिली. इस बीच घर में बेनाफ्शा प्रियांक शर्मा से अपने प्यार का इजहार करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं शनिवार को बिग बॉस के घर में बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड सेक्शी बार्बी गर्ल सनी लियोनी भी नजर आई हैं.
बिग बॉस 11, 17 नवंबर एपिसोड Video: घरवालों ने आपसी सहमति से इस मशहूर कंटेस्टेंट को भेजा काल-कोठरी
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…