Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: इस हफ्ते हिना, सपना और बेनाफ्शा में से ये दमदार कंटेस्टेंट हुईं बाहर

बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: इस हफ्ते हिना, सपना और बेनाफ्शा में से ये दमदार कंटेस्टेंट हुईं बाहर

बिग बॉस सीजन 11 के घर में हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है. जहां बिग बॉस के घर में शनिवार को सनी लियोनी अपने फिल्म तेरा इंतजार के प्रमोशन के लिए पहुंची वहीं दूसरी ओर आज प्रियांक शर्मा की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल पिछले हफ्ते हिना खान, सपना चौधरी और बेनाफ्शा तीनों घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें आज सलमान खान वीकेंड का वार पर एक कंटेस्टेंट को बाहर आने के लिए कह देंगे.

Advertisement
  • November 19, 2017 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने आकाश ददलानी की जमकर क्लास लगाई. सलमान खान ने इस दौरान शिल्पा शिंदे और अर्शी खान की भी तारीफ की है. अब बिग बॉस के घर में प्रियांक शर्मा को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इस हफ्ते बेनाफ्शा सूनावाला बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं. जी हां खबर के अनुसार बेनाफ्शा सूनावाला आज वीकेंड के वार पर घर से बेघर हो जाएंगी.

इस हफ्ते बिग बॉस 11 के घर ले बेघर होने के लिए एलिमिनेशन प्रक्र‍िया के लिए तीन नाम चुने गए थे. इन तीन नाम में हिना खान, सपना चौधरी और बेनाफ्शा का नाम शामिल था. इन तीनों में से बेनाफ्शा ने प्रियांक शर्मा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए खुद को दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट कर लिया था. अब हिना खान, सपना चौधरी और बेनाफ्शा में से दर्शकों की ओर से सबसे कम वोट बेनाफ्शा को मिले हैं.

बता दें कि बेनाफ्शा इससे पहले प्रियांक शर्मा के साथ काफी क्लोज रही हैं. बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत में बेनाफ्शा घर में काफी शांत नजर रहती हैं लेकिन कुछ हफ्ते बाद ही बेनाफ्शा और आकाश ददलानी के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली. इसके अलावा बेनाफ्शा घर में शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और विकास गुप्ता से भी लड़ाई भी देखने को मिली. इस बीच घर में बेनाफ्शा प्रियांक शर्मा से अपने प्यार का इजहार करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं शनिवार को बिग बॉस के घर में बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड सेक्शी बार्बी गर्ल सनी लियोनी भी नजर आई हैं.

बिग बॉस 11, 17 नवंबर एपिसोड Video: घरवालों ने आपसी सहमति से इस मशहूर कंटेस्टेंट को भेजा काल-कोठरी

बिग बॉस 11, 17 नवंबर एपिसोड Video: हिना, बंदगी और बेनाफ्शा का हॉट बिकिनी अवतार, घरवालों की स्वीमिंग पूल में मस्ती

Tags

Advertisement