नई दिल्लीः बिग बॉस 11 की प्रतिभागी शिल्पा शंदे ने पहली बार 2008 में रोमित राज के साथ टूटी शादी पर पहली बार कुछ बोला है. वीडियो में शिल्पा शिंदे पुनीश शर्मा को पूरा किस्सा सुना रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ और कैसे लोगों को उस बात को लेकर मजे लिए. उन्होंने कहा कि मेरी शादी होने वाली थी पर मैं वहां से भाग गई. मैं ऐसी ही हूं, मैं चीजों को छोड़ देती हूं. मैं इस शो (बिग बॉस) से नहीं भाग सकती क्योंकि मेरा इसके साथ कॉन्ट्रैक्ट है.
रोमित राज व शिल्पा शिंदे भले ही एक खराब समय साझा किया हो लेकिन हाल ही में दोनों ने बात को अच्छे से संभाल लिया. जब विकास ने शिल्पा को धमकाया कि वह रोमित के साथ शिल्पा का पास्ट बता देगा तब भी शिल्पा ने बात को तिल का ताड़ नहीं बनने दिया और बात को संभाल लिया. शिल्पा के बारे में रोमित ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वे शिल्पा की इज्जत करते हैं और उन्हें देख कर अच्छा लगा कि कैसे शिल्पा ने बात को संभाल लिया.
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपनी शादी के लिए सारी चीजे छोड़ दीं. एक लड़की होने के नाते मुझे मेरे पति और उनके परिवार के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास भी है और मैं सारी चीजें उनके मुताबिक करने को भी तैयार थीं लेकिन वह मुझसे इससे भी ज्यादा अपेक्षा करता था. मेरी शादी की तैयारियां हो चुकी थीं, मेरी शादी का जोड़ा भी तैयार था यहां तक की मैंने ज्वैलरी भी खरीद ली थी और शादी के कार्ड भी छप चुके थे. यह वाकई बहुत दुख की बात है कि शादी से एक महीने पहले मैंने शादी से मना कर दिया. लेकिन मैं सोचती हूं कि मेरा वह फैसला सही था और मैं वह फैसला करके आज बहुत खुश हूं. कम से कम अब मुझे हर चीज में एडजस्ट नहीं करना पड़ता. मैं अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हूं.
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 11, 30 नवंबर एपिसोड Video: लिलिपुट टास्क के बाद इन 3 कंटेस्टेंट को मिली काल कोठरी की सजा
यह भी पढ़ें- उदय चोपड़ा संग शादी करेंगी नरगिस फाखरी, जल्द बॉलीवुड में गूंजेगी शहनाई !
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…