Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस: खुशखबरी! विकास गुप्ता संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं शिल्पा शिंदे

बिग बॉस: खुशखबरी! विकास गुप्ता संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं शिल्पा शिंदे

बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़े के बीच अब दर्शक लेंगे शादी का मजा जी हां जल्द ही शो में विकास गुप्ता और शिल्पा शिल्दें की शादी देखने को मिलेगी. दोनों के बीच शो के दौरान काफी तू-तू मैं-मैं देखने को मिला. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इनके बीच दोस्ती ने इनकी लाइफ में काफी कुछ बदल दिया और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं. इस शादी में घर के सदस्य हिस्सा लेेंगे.

Advertisement
Bigg boss 11
  • November 29, 2017 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ जैसे-जैसे खत्म होने की कगार पर पहुंच रहा है, शो में काफी दिलचस्प चीजें देखने को मिल रही हैं. कभी इसमें जमकर लड़ाई होती है, तो कभी घर के सदस्यों के बीच प्यार और रोमांस दिखाई देता है, शो में राजनीति और गुटबाजी भी चरम पर रहती है. खैर इन सब के बीच हम आपको शो से जुड़ी एक और खुशखबरी सुनाने जा रहे हैं. अरे-अरे थोड़ा सब्र तो कीजिए. दरअसल बिग बॉस के घर में शादी की शहनाई बजने जा रही है. जी हां सही सुना आपने. सोच में पड़ गए ना, आखिर कौन है वो जोड़ी जो बिग बॉस के मंच पर करने जा रही है शादी. तो चलिए कर ही देते हैं इसका खुलासा.

शो के शुरुआती दिनों में छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की होने वाली है शादी. हालांकि इन दिनों दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई है और अब ये शादी के बंधन में भी बंधने जा रहे हैं. आप खुशी के मारे ज्यादा एक्साइटेड न हो इससे पहले हम बता देते हैं कि इनकी शादी असलियत में नहीं बल्कि बिग बॉस शो के एक टास्क के तहत होने जा रही है. जी हां विकास के एक करीबी दोस्त ने अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइट को इस बात की जानकारी देते हुए बताया की जल्द ही शो में एक टास्क के तहत विकास और शिल्पा शादी के बंधन में बंधेंगे.

बता दें इस टास्क ते तहत शिल्पा दुल्हन और विकास दूल्हा बनेंगे और घरवालों को दो टीम में बांटा जाएगा. सूत्र ने बताया- अब क्योंकि शिल्पा और विकास दोस्त हैं तो निर्माता इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वजह से आने वाले महीने दिसंबर में घर सदस्यों को एक टास्क दिया जाएगा जिसमें शिल्पा और विकास शादी की कसमें खाते नजर आएंगे और बाकी के सदस्य उनके परिवार का किरदार निभाएंगे.

बिग बॉस 11: बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर के कंडोम एड पर भड़के सलमान खान, दी ये नसीहत

बिग बॉस 11: सपना चौधरी ने बताई घर से बेघर होने की असली वजह, इंडिया न्यूज से खास बातचीत में किया खुलासा

 

Tags

Advertisement