Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 से बेघर हुईं सपना चौधरी कलर्स चैनल के शो ‘लाडो 2’ में बिखेरेंगी अपने डांस का जलवा

बिग बॉस 11 से बेघर हुईं सपना चौधरी कलर्स चैनल के शो ‘लाडो 2’ में बिखेरेंगी अपने डांस का जलवा

बिग बॉस सीजन 11 से फेम पाने वाली हरियाणा की सिंगर डांसर सपना चौधरी जल्द ही टीवी सीरियल में नजर आने वाली है. बिग बॉस सीजन 11 में अपने डांस का तड़का लगाने वाली सपना चौधरी जल्द ही कलर्स टीवी के सीरियल 'लाड़ो वीरपुर की मर्दानी' में जल्द ही नजर आने वाली है. बिग बॉस के घर में धमाल मचाने वाली सपना कलर्स के इस शो में जल्द ही अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी.

Advertisement
Bigg Boss 11: Sapna Chaudhary to enter colors tv Laado Veerpur Ki Mardaani
  • December 17, 2017 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बिग बॉस सीजन 11 की पूर्व प्रतियोगिता सपना चौधरी कलर्स टीवी के सीरियल लाडो वीरपुर की मंर्दानी में नजर आने वाली है. जी हां फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी कलर्स टीवी के शो ‘लाडो वीरपुर की मंर्दानी’ में अपने डांस का तड़का लगाती नजर आएंगी. हाल ही में रंनतेज यानी दक्श अजीत सिंह ने सपना चौधरी के साथ अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

बता दें कि सपना का सीरियल में गेस्ट अपीरियंस है. शो के विलेन रंनतेज अपने जीत की खूशी में जश्न करता है. इस जश्न में नाच गाने के आयोजन किया गया है. जहां नाच गाना हो वहां सपना चौधरी का होना लाजमी है. सीरयल में आने वाले शो में आपको सपना बाबु जी धीरे चलना गाने पर कमर मटकाती दिखेंगी. बिग बॉस हाउस से निकलते ही सपना ने अपना नया एल्बम लॉच किया है ‘लव बाइट’ जो कि दर्शको द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है. सपना की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है.

गौरतलब है कि बिग बॉस 11 सीजन में सपना ने अपने बेबाक अंदाज से सबका दिल जीता था. सपना घर बहुत जल्दी निकल गई है. सपना के बिग बॉस हाउस में अपनी एक अच्छी इमेज बना कर बाहर निकली है. सपना से अपने एक इटंरव्यू में बताया था कि बिग बॉस हाउस में मेरा गेम काफी अच्छा था. जहां मुझे बोलना चाहिए था मैने वहां अपनी बात रखी. शो के विनर के बारे में सपना ने कहा कि विकास जिस तरह से गेम खेल रहे हैं उससे उन्के जीतने के चांस बढ़ गए हैं. वहीं अपनी और हिना, विकास की दोस्ती पर सपना ने बोला की शुरूआती दिनों में हम अच्छे दोस्त थें. लेकिन जब मुझे अहसास हुआ कि विकास गेम खेल रहे है तो मैनें विकास से बात करना बंद कर दिया था.

https://www.facebook.com/daksshajitsingh/photos/a.509766335824210.1073741825.509766295824214/1140686012732236/?type=3&theater

 

ये भी पढ़े

बिग बॉस 11 प्रतियोगी अर्शी खान होंगी गिरफ्तार, इस मामले में जालंधर कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

फैमिली गुरु: 5 महाउपाय को करने से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=AE5nhU3qq2E

https://www.youtube.com/watch?v=HG9xnQd2cSw

 

 

Tags

Advertisement