मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं शनिवार को दिखाया गया एपिसोड वीकेंड का वार सलमान खान के फैन्स के लिए बेहद खास रहा है. दरअसल, वीकेंड का वार पर सलमान खान अपनी शादी की बात करते हुए कहते हैं कि वो शादी करने के लिए तैयार हैं बस शर्त है कि शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता आपस में शादी कर लें और दोनों की शादी सक्सेसफुल हो जाए. हालांकि सलमान खान ने यह बात मजाक के तौर पर कही है.
दरअसल, शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई पर कमेंट कर रहे होते हैं. सलमान खान शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई पर कहते हैं कि मजाक करते हुए कहते हैं कि यह तुम्हारी बाहर की प्लानिंग है न इस पर सभी घरवाले हंसने लगते हैं. इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि जरा सोचिए जब तुम दोनों को यानि शिल्पा और विकास को प्यार हो गया फिर इस सवाल का खुद ही जवाब देते हुए कहते हैं कि आप दोनों कि नोंक-झोंक काफी क्यूट सी है.
मेरे लिए ये जो सवाल हमेशा आता है कि कब (शादी) करोगे कब करोगे और फिर में सोचता हूं कि यार मेरी हो जाएगी, लेकिन जब भी मैं आप दोनों को देखता हूं तो फिर बोलता हूं लाइफ में नहीं… इसके अलावा सलमान आगे यह भी कहते हैं कि लेकिन आप लोग यानि शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता शादी कर लें और आप दोनों की शादी सक्सेसफुल हो जाए तो फिर में भी… इतना कहते ही सलमान खान और सभी घरवाले जोर से हंसने लगते हैं.
सलमान खान आगे यह भी कहते हैं कि मैंने सुना है नफरत अक्सर ज्यादा भावनाओं और प्यार से जुड़ा होता है लेकिन फिर सलमान हंसते हुए कहते हैं जिस पर मैं खुद यकीन नहीं करता.
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…