Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: सलमान खान का ऐलान, शादी के लिए तैयार हूं बशर्ते शिल्पा शिंदे…

बिग बॉस 11: सलमान खान का ऐलान, शादी के लिए तैयार हूं बशर्ते शिल्पा शिंदे…

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 में सलमान खान ने अपनी शादी के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि वो शादी करने के लिए तैयार हैं बशर्ते शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता शादी कर लें औऱ दोनों की शादी सक्सेसफुल हो जाए.

Advertisement
  • November 9, 2017 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं शनिवार को दिखाया गया एपिसोड वीकेंड का वार सलमान खान के फैन्स के लिए बेहद खास रहा है. दरअसल, वीकेंड का वार पर सलमान खान अपनी शादी की बात करते हुए कहते हैं कि वो शादी करने के लिए तैयार हैं बस शर्त है कि शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता आपस में शादी कर लें और दोनों की शादी सक्सेसफुल हो जाए. हालांकि सलमान खान ने यह बात मजाक के तौर पर कही है.

दरअसल, शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई पर कमेंट कर रहे होते हैं. सलमान खान शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई पर कहते हैं कि मजाक करते हुए कहते हैं कि यह तुम्हारी बाहर की प्लानिंग है न इस पर सभी घरवाले हंसने लगते हैं. इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि जरा सोचिए जब तुम दोनों को यानि शिल्पा और विकास को प्यार हो गया फिर इस सवाल का खुद ही जवाब देते हुए कहते हैं कि आप दोनों कि नोंक-झोंक काफी क्यूट सी है.

मेरे लिए ये जो सवाल हमेशा आता है कि कब (शादी) करोगे कब करोगे और फिर में सोचता हूं कि यार मेरी हो जाएगी, लेकिन जब भी मैं आप दोनों को देखता हूं तो फिर बोलता हूं लाइफ में नहीं… इसके अलावा सलमान आगे यह भी कहते हैं कि लेकिन आप लोग यानि शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता शादी कर लें और आप दोनों की शादी सक्सेसफुल हो जाए तो फिर में भी… इतना कहते ही सलमान खान और सभी घरवाले जोर से हंसने लगते हैं.

सलमान खान आगे यह भी कहते हैं कि मैंने सुना है नफरत अक्सर ज्यादा भावनाओं और प्यार से जुड़ा होता है लेकिन फिर सलमान हंसते हुए कहते हैं जिस पर मैं खुद यकीन नहीं करता.

Tags

Advertisement