मुंबई. बिग बॅास 11 के फाइनल तक पहुंचने के बाद हिना खान ने एक बार फिर तगड़ी प्लानिंग कर ली है. खतरों के खिलाड़ी और बिग बॅास 11 के बाद हिना अपने तीसरे रियलिटी शो को लेकर चर्चा में हैं. ट्विटर के जरिए अपने फैंस से लाइव चैट के दौरान हिना ने इसका खुलासा किया. लाइव चैट में हिना अपने दोस्तों , बिग बॉस के बाद की जिंदगी, अपने सॉफ्ट टॉय POOH और ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के बारे में बात की. हिना शिल्पा शिंदे के सवालों को नजरअंदाज करती दिखी.
चैट के दौरान फैंस के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के बारें में पूछने पर हिना ने बताया कि अगले महीने की 14 फरवरी को उसका जन्मदिन है और वेलेंटाइन डे भी. इस दिन को खास बनाने के लिए हम एक इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हिना ने यह भी बताया कि रॉकी को डांस का शौक है और नच बलिए की अगले सीजन में उनके साथ डांस करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करे तो वेकेशन के बाद हिना जल्द ही टीवी में वापसी कर सकती हैं.
बिग बॉस के घर में लव त्यागी और प्रियांक शर्मा के साथ हिना खान की पक्की दोस्ती थी. विकास गुप्ता के साथ उनकी अक्सर लड़ाई देखने को ही मिली लेकिन शो के बाद सभी आपस में एक साथ पार्टी करते देखे गए. प्रियांक शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर हिना, रॉकी और विकास के साथ पार्टी करते हुए स्टोरी शेयर की थी जिसमें विकास हिना को अपने हाथ से खिला रहें थे. बिग बॉस के खत्म होने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में हिना ने बाकी घरवालों के साथ ट्रिप पर भी जाने की बात कही थी. इस बारे में जब फैन ने सवाल किया तो हिना ने कहा, “हम एक ट्रिप पर जाएंगे, लेकिन इतने सारे लोगों का एक साथ मिलना मुश्किल है क्योंकि अब हर कोई बिजी हो गया है.”
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…