Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैन्स से मिलीं बिग बॉस 11 की रनरअप हिना खान, कहा-ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के लिए नच बलिए भी करूंगी

फैन्स से मिलीं बिग बॉस 11 की रनरअप हिना खान, कहा-ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के लिए नच बलिए भी करूंगी

बिग बॅास 11 से फैंस तक पहुंचने के बाद हिना खान ने एक और रियलिटी शो के लिए तैयार लग रही है. ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ हिना नच बलिए के अगले सीजन में हिस्सा ले सकती हैं. हिना ने इस बात का खुलासा फैंस से ट्विटर लाइव चैट के दौरान किया. अगले महीने रॉकी के बर्थडे 14 फरवरी और वेलेंटाइन डे के साथ होने से हिना इस दिन को और भी स्पेशल बनाना चाहती हैं. लव त्यागी और प्रियांक शर्मा से अपनी दोस्ती के बारे में हिना ने कहा घर के बाहर हम लोग और भी पक्के दोस्त बन गए हैं.

Advertisement
रॉकी जयसवाल और हिना खान (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
  • January 24, 2018 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॅास 11 के फाइनल तक पहुंचने के बाद हिना खान ने एक बार फिर तगड़ी प्लानिंग कर ली है. खतरों के खिलाड़ी और बिग बॅास 11 के बाद हिना अपने तीसरे रियलिटी शो को लेकर चर्चा में हैं. ट्विटर के जरिए अपने फैंस से लाइव चैट के दौरान हिना ने इसका खुलासा किया. लाइव चैट में हिना अपने दोस्तों , बिग बॉस के बाद की जिंदगी, अपने सॉफ्ट टॉय POOH और ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के बारे में बात की. हिना शिल्पा शिंदे के सवालों को नजरअंदाज करती दिखी.

चैट के दौरान फैंस के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के बारें में पूछने पर हिना ने बताया कि अगले महीने की 14 फरवरी को उसका जन्मदिन है और वेलेंटाइन डे भी. इस दिन को खास बनाने के लिए हम एक इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हिना ने यह भी बताया कि रॉकी को डांस का शौक है और नच बलिए की अगले सीजन में उनके साथ डांस करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करे तो वेकेशन के बाद हिना जल्द ही टीवी में वापसी कर सकती हैं.

बिग बॉस के घर में लव त्यागी और प्रियांक शर्मा के साथ हिना खान की पक्की दोस्ती थी. विकास गुप्ता के साथ उनकी अक्सर लड़ाई देखने को ही मिली लेकिन शो के बाद सभी आपस में एक साथ पार्टी करते देखे गए. प्रियांक शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर हिना, रॉकी और विकास के साथ पार्टी करते हुए स्टोरी शेयर की थी जिसमें विकास हिना को अपने हाथ से खिला रहें थे. बिग बॉस के खत्म होने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में हिना ने बाकी घरवालों के साथ ट्रिप पर भी जाने की बात कही थी. इस बारे में जब फैन ने सवाल किया तो हिना ने कहा, “हम एक ट्रिप पर जाएंगे, लेकिन इतने सारे लोगों का एक साथ मिलना मुश्किल है क्योंकि अब हर कोई बिजी हो गया है.”

https://www.instagram.com/p/BeTdVd9hFQK/?hl=hi&taken-by=realhinakhan

बिग बॉस के बाद हिना खान और प्रियांक शर्मा की विकास गुप्ता से हुई अच्छी दोस्ती वीडियो में दिखी इनकी मस्ती

बिग बॉस 11 की विनर बनीं शिल्पा शिंदे लेकिन हिना खान को मिले भाभाजी से काफी ज्यादा पैसे, वजह कर देंगी हैरान

https://www.youtube.com/watch?v=eKKZSdlo_3U

 

 

Tags

Advertisement