Bigg Boss 11, 21 November Episode: सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 का घर में कंटेस्टेंटों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. घर में एक बार फिर से अर्शी खान और प्रियांक शर्मा के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है. जी हां घर में लग्जरी टास्क के बहाने प्रियांक शर्मा ने एक बार फिर से अर्शी खान को लेकर गंदी बातें बोली हैं. प्रियांक शर्मा ने अर्शी खान पर कई अश्लील आरोप लगाए हैं खास बात यह है कि इस बार प्रियांक शर्मा का साथ हिना खान ने भी देते हुए अर्शी को लेकर उल्टी-सीधी बातें बोली हैं.
मुबंई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में कंटेस्टेंट के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब घर में एक बार फिर से प्रियांक शर्मा और अर्शी खान के बीच घमासान लड़ाई देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि सलमान खान की वॉर्निंग के बावजूद फिर से प्रियांक शर्मा वही हरकत करते नजर आए. आज के एपिसोड में प्रियांक शर्मा, हिना खान और अर्शी खान के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी.
दरअसल बिग बॉस 11 के 21 नवंबर के एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रियांक शर्मा टास्क के नाम पर अर्शी खान के बारे में उल्टा-सीधा बोलते नजर आ रहे हैं. दरअसल बिग बॉस ने सभी घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी टास्क दे दिया है. इस नए लक्जरी टास्क में घर को एक अदालत में तब्दील कर दिया गया है. इस अदालत में सपना चौधरी और बंदगी कालरा जज बने हुए हैं, जबकि कोर्ट में अर्शी खान और हितेन तेजवानी के तलाक का केस लड़ा जा रहा है. टास्क के दौरान विकास गप्ता अर्शी खान की तरफ से हिना खान हितेन तेजवानी की तरफ से बतौर वकील लड़ रहे हैं.
इस दौरान हिना खान अर्शी खान पर आरोप लगाती हैं कि अर्शी घर में सभी के साथ फ़्लर्ट करती हैं. इसके दौरान प्रियांक शर्मा कटघरे में आकर कहते हैं कि जिम में अर्शी जब एक्सरसाइज करती हैं तो काफी उत्तेजक रूप से करतीं हैं. इस पर विकास गुप्ता अर्शी खान का बचाव करती हैं. इसके बाद हिना खान विकास गुप्ता से कहती हैं कि क्या आपकी बहन अर्शी खान ने आपको गले लगाकर ये नहीं बोला कि मुझे एक मर्द चाहिए. इस पर अर्शी खान भड़क जाती हैं और कहती हैं ये तो बत्तमीजी कर रहे हैं.
इसके बाद अर्शी खान भी कुछ ऐसा बोल जाती हैं जिस पर हिना खान भड़क जाती हैं हिना कहती हैं कि नेशनल टीवी पर क्या बोल रही हैं अर्शी तो इस पर अर्शी कहती हैं कि जो आपने मेरे लिए बोला वो क्या ठीक था. इसके बाद हिना खान कहती हैं कि वो टास्क है. इस पर अर्शी खान और भी भड़क जाती हैं और कहती हैं कि मुझ पर इल्जाम लगाओगी तो टास्क है और मेरे बोलू तो वो गलत है. इसके बाद प्रियांक शर्मा और अर्शी खान आपस में भिड़ जाते हैं. विकास गुप्ता अर्शी खान को पकड़ते हुए पीछे की तरफ ले जाते हैं.
सलमान खान ने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी पर उनके लिए गाया ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’, Video वायरल
बिग बॉस 11: अब शिल्पा शिंदे के समर्थन में उतरीं नई ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे
https://youtu.be/AL8khnAiZ8c