मुंबई. कलर्स चैनल का शो बिग बॉस 11 टीआरपी मामले में ही नहीं बल्कि एंटरनेटेनिंग के मामले में भी काफी आगे हैं. बिग बॉस 11 के रविवार के एपिसोड में नागिन का पात्र निभा चुकीं मौनी रॉय भी आएंगी. मौनी रॉय सलमान खान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने पर सिजलिंग परफॉर्मेंस भी देंगी. जिसके बाद मौनी रॉय घर के अंदर भी प्रवेश करेंगी. साथ ही मौनी घर के सदस्यों से एक स्पेशल टास्क भी करवाएंगी. जिसके बाद हिना खान एक बार फिर अपने अंहकार को लेकर चर्चा में आएंगी.
दरअसल रविवार के एपिसोड में मौनी रॉय एक रोमांटिक गाने पर सलमान खान के साथ डांस करती नजर आएंगी. इसके बाद वो चरित्र की कसौटी को परखने का टास्क करवाएगी. इस टास्क में एक पेड़ पर फल के रूप में बुराई छुपी होगी. इस टास्क के जरिए घर वालों को कुछ शब्द दिए होंगे जिसके जरिए घरवालों को वो टैग अन्य सदस्य के नाम करना होगा. इसी टास्क में हिना खान घमंडी बात कर एकबार फिर अन्य लोगों के निशाने पर आ गयी हैं.
दरअसल टास्क में पुनीश को बुलाया जाता है. पुनीश पेड़ जो फल तोड़ता है उस फल पर अहंकारी शब्द लिखा होता है. जिसे मौनी रॉय घर के अन्य सदस्य को डेडिकेट करने को कहती हैं. इस टास्क में पुनीश अंहकारी का टैग हिना खान को देते हैं और कहते हैं कि ‘हिना खान में सबसे ज्यादा अहंकार हैं, उनमें बहुत मैं है’. इस टैग को पाने के बाद हिना कहती हैं कि अगर में इस स्टेज तक पहुंची हूं तो जरूर कोई खास वजह होगी इसीलिए मैं तो बनता है. इसके साथ ही वो ये भी कहती हैं कि ‘इस शो की विनर ‘मैं’ हूं, तुम सबको निकाल कर जाऊंगी.’
ये भी पढ़ें-बिग बॉस 11 प्रतियोगी अर्शी खान होंगी गिरफ्तार, इस मामले में जालंधर कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…