Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: मौनी रॉय के दिए टास्क में हिना खान बोलीं- इस शो की विनर ‘मैं’ हूं, इन सबको निकाल कर जाऊंगी’

बिग बॉस 11: मौनी रॉय के दिए टास्क में हिना खान बोलीं- इस शो की विनर ‘मैं’ हूं, इन सबको निकाल कर जाऊंगी’

बिग बॉस 11 में मौनी रॉय सलमान खान के साथ एक था टाइगर के गाने पर रोमांटिक सॉन्ग पर परफॉर्मेंस देंगी. रविवार एसिपोड में मौनी रॉय बिग बॉस घर में भी जाएंगी. इस दौरान मौनी रॉय घर वालों को एक टास्क भी देंगी. मौनी रॉय टास्क में शिल्पा शिंदे, हिना खान, पुनीश और हितेन तेजवानी से ये टास्ट करवाएंगी. ये टास्क काफी दिलचस्प होगा.

Advertisement
Bigg Boss 11
  • December 17, 2017 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कलर्स चैनल का शो बिग बॉस 11 टीआरपी मामले में ही नहीं बल्कि एंटरनेटेनिंग के मामले में भी काफी आगे हैं. बिग बॉस 11 के रविवार के एपिसोड में नागिन का पात्र निभा चुकीं मौनी रॉय भी आएंगी. मौनी रॉय सलमान खान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने पर सिजलिंग परफॉर्मेंस भी देंगी. जिसके बाद मौनी रॉय घर के अंदर भी प्रवेश करेंगी. साथ ही मौनी घर के सदस्यों से एक स्पेशल टास्क भी करवाएंगी. जिसके बाद हिना खान एक बार फिर अपने अंहकार को लेकर चर्चा में आएंगी.

दरअसल रविवार के एपिसोड में मौनी रॉय एक रोमांटिक गाने पर सलमान खान के साथ डांस करती नजर आएंगी. इसके बाद वो चरित्र की कसौटी को परखने का टास्क करवाएगी. इस टास्क में एक पेड़ पर फल के रूप में बुराई छुपी होगी. इस टास्क के जरिए घर वालों को कुछ शब्द दिए होंगे जिसके जरिए घरवालों को वो टैग अन्य सदस्य के नाम करना होगा. इसी टास्क में हिना खान घमंडी बात कर एकबार फिर अन्य लोगों के निशाने पर आ गयी हैं.

दरअसल टास्क में पुनीश को बुलाया जाता है. पुनीश पेड़ जो फल तोड़ता है उस फल पर अहंकारी शब्द लिखा होता है. जिसे मौनी रॉय घर के अन्य सदस्य को डेडिकेट करने को कहती हैं. इस टास्क में पुनीश अंहकारी का टैग हिना खान को देते हैं और कहते हैं कि ‘हिना खान में सबसे ज्यादा अहंकार हैं, उनमें बहुत मैं है’. इस टैग को पाने के बाद हिना कहती हैं कि अगर में इस स्टेज तक पहुंची हूं तो जरूर कोई खास वजह होगी इसीलिए मैं तो बनता है. इसके साथ ही वो ये भी कहती हैं कि ‘इस शो की विनर ‘मैं’ हूं, तुम सबको निकाल कर जाऊंगी.’

https://www.instagram.com/p/BcxC4HqDo08/

ये भी पढ़ें-बिग बॉस 11 प्रतियोगी अर्शी खान होंगी गिरफ्तार, इस मामले में जालंधर कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

बिग बॉस 11: जब प्रियांक शर्मा ने हिना खान के सामने खोला यूएस वाली गर्लफ्रेंड का राज तो तमतमा गईं दिव्या अग्रवाल !

https://www.youtube.com/watch?v=ckSGjWlS_70

https://www.youtube.com/watch?v=O0HHBiobDzs

Tags

Advertisement