Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: फिनाले से ठीक पहले मिड-वीक Eviction में ‘घर से बेघर’ हुए आकाश ददलानी, इन चार के बीच होगी Bigg Boss 11 फिनाले में जंग

बिग बॉस 11: फिनाले से ठीक पहले मिड-वीक Eviction में ‘घर से बेघर’ हुए आकाश ददलानी, इन चार के बीच होगी Bigg Boss 11 फिनाले में जंग

बिग बॉस 11 फिनाले से सिर्फ एक कदम दूरी पर ही घर एक कंटेस्टेंट को बेघर कर दिया गया है. जैसा कि आप सभी जानते बिग बॉस ने बचे हुए पांचो कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे, हिना खान, पुनीष शर्मा, विकास गुप्ता और आकाश ददलानी को मिड-वीक इविक्शन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था. सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 के 10 जनवरी को प्रसारित किए गए एपिसोड में एक कंटेंस्टेंट घर से बेघर हो गया है.

Advertisement
बिग बॉस 11 आकाश ददलानी
  • January 11, 2018 1:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले में कुछ ही दिन बचे है. 14 जनवरी को बिग बॉस के विनर की घोषणा की जाएगी. ऐसे आज रात बिग बॉस घर में अनोखा एविक्शन देखने को मिला. दरअसल फिनाले से सिर्फ एक कदम दूरी पर ही घर एक कंटेस्टेंट को बेघर कर दिया गया है. जैसा कि आप सभी जानते बिग बॉस ने बचे हुए पांचो कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे, हिना खान, पुनीष शर्मा, विकास गुप्ता और आकाश ददलानी को मिड-वीक इविक्शन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था. बिग बॉस सीजन 11 के 10 जनवरी को प्रसारित किए गए एपिसोड में एक कंटेंस्टेंट घर से बेघर हो गया है.

दरअलस बिग बॉस सीजन 11 के मिड-वीक इविक्शन में आकाश ददलानी इविक्ट होकर घर से बेघर हो गए हैं. जी हां आकाश ददलानी बिग बॉस 11 फिनाले से ठीक पहले घर से बेघर हो गए है. आकाश ददलानी को पुनीश शर्मा, विकास गुप्ता, हिना खान और शिल्पा शिंदे से कम वोट मिले हैं, जिसके कारण उन्हें बिग बॉस 11 के घर से बेघर होना पड़ा.

वहीं दूसरी ओर बिग बॉस की एडवांस खबर देने वाले द खबरी की रिपोर्ट की मानें तो सोशल मीडिया पर विनर के नाम पर शिल्पा शिंदे का नाम काफी चर्चा में चल रहा हैं. शिल्पा शिंदे नंबर 1 पर बनी हुईं है हिना खान नंबर 2 पर उसके बाद विकास गुप्ता हैं. शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन 11 में सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. पिछले कई हफ्तों से शिल्पा को सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं. आकाश ददलानी के बिग बॉस के घर से निकल जाने के बाद घर में पुनीश शर्मा, विकास गुप्ता, हिना खान और शिल्पा शिंदे ये चार कंटेस्टेंट ही बचे हैं. खबरों की मानें तो बिग बॉस 11 की ट्रॉफी को लेकर हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है, लेकिन बिग बॉस 11 की खिताब कौन अपने नाम करेंगा ये तो आने वाले सनडे बिग बिग 11 बॉस ग्रेंड फिनाले पर पता चलेगा.

Bigg Boss 11: मिड वीक इविक्शेन में आज शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी में से ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे के समर्थन में आए एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज कहा आज भी करता हूं सम्मान

https://youtu.be/gWp683euVsw

 

Tags

Advertisement