Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 में अय्यारी की टीम मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की सलमान खान के साथ जमकर मस्ती

बिग बॉस 11 में अय्यारी की टीम मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की सलमान खान के साथ जमकर मस्ती

Bigg Boss 11: बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं हैं. ऐसे में कुछ दिनों के बाद साफ हो जाएगा की बिग बॉस का विनर कौन होगा. रविवार को बिग बॉस 11 में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म 'अय्यारी' के प्रमोशन लिए बिग बॉस के घर में आए है. साथ ही इन्होंने सलमान खान के साथ काफी मस्ती की 'तू लगा ले लिपिस्टिक' गाने पर जमकर डांस किया.

Advertisement
Bigg Boss 11
  • January 8, 2018 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 में फाइनल दौड़ चल रही हैं. कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा कि बिग बॉस 11 का विनर कौन होगा. रविवार को प्रसारित होने वाले बिग बॉस 11 के एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आए और बिग बॉस के शो में जमकर एन्जॉय किया. दरअसल मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म ‘अय्यारी’ के प्रमोशन लिए बिग बॉस के घर में आए ‘अय्यारी’ की टीम ने यानी मनोज बाजपेयीऔर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सलमान खान के साथ स्टेज पर काफी मस्ती की तो वहीं सलमान खान भोजपूरी के फेमस गाने ‘तू लगा ले लिपिस्टिक’ गाने पर नाचते नजर आए. साथ ही दोनों कालाकार ने सलमान खान के साथ सेल्फी भी ली हैं.

बता दें ‘अय्यारी’ दो फौजी अधिकारियों के दिलस्चप कहानी है, जिनके विचार आपस में बिलकुल भी नहीं मिलते है. लेकिन वह अपने विचार के अनुसार बिलकुल सही होते हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को सेना अधिकारी के किरदार में है तो वहीं मनोज बाजपेयी उनके सीनियर अधिकारी के किरदार में निभा रहे हैं. 26 जनवरी को अय्यारी फिल्म रिलीज हो रही है. अय्यारी के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा हैं.

अय्यारी फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहै हैं. नीरज पांडे बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर में से एक है. नीरज पांडे और शीतल भाटिया ने अय्यारी की शूटिंग लंदन, दिल्ली और कश्मीर में की है. नीरज पांडे ने ‘एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ को भी डायरेक्ट किया हैं.

https://www.instagram.com/p/BdlOBhXg1b0/?taken-by

https://www.instagram.com/p/Bdp8fucDlDB/?taken-by=biggbos11

https://www.instagram.com/p/BdovmhTDxgk/?taken-by=biggbos11

ये भी पढ़े

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान नारियल पानी बेचने को हुई मजबूर, वीडियो वायरल

बिग बॉस 11: हिचकी फिल्म में टीचर का रोल निभाने वालीं रानी मुखर्जी वीकेंड के वार पर लगाएंगी घर वालों की क्लास

Tags

Advertisement