Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: लव त्यागी और पुनीश शर्मा को मिला टिकट टू फिनाले, अब विकास गुप्ता का क्या होगा!

बिग बॉस 11: लव त्यागी और पुनीश शर्मा को मिला टिकट टू फिनाले, अब विकास गुप्ता का क्या होगा!

सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 धीरे-धीरे फिनाले की और बढ़ रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस 11 के दो कंटेस्टेंट को फिनाले का टिकट मिल गया है. यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि पुनीश शर्मा और लव त्यागी हैं. वहीं खबर यह भी है कि इस हफ्ते हिना खान और शिल्पा शिंदे को छोड़कर विकास गुप्ता और आकाश ददलानी बिग बॉस 11 के घर से बाहर हो सकते हैं.

Advertisement
बिग बॉस 11
  • January 2, 2018 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 धीरे-धीरे फिनाले की और बढ़ रहा है. बिग बॉस 11 को लेकर दर्शकों का क्रेज और भी बढ़ता जा रहा है कि आखिर कौन सा कंटेस्टेंट फिनाले तक पहुंच जाएंगा और कौन इस हफ्ते घर से बेघर होकर बिग बॉस की दौड़ से बाहर बहो जाएगा. इस बीच बिग बॉस 11 के घर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल खबर है कि बिग बॉस के घर के दो कॉमन कंटेस्टेंट लव त्यागी और पुनीश शर्मा फिनाले टास्क का टिकट मिल गया है.

जी हां ‘द खबरी’ ट्विटर हैंडल के मुताबिक लव त्यागी और पुनीश शर्मा ने टिकट टू फिनाले जीत लिया है. इससे पहले ‘द खबरी’ ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि इस हफ्ते वीकेंड के वार में दो सदस्य घर से बेघर हो जाएंगे. जी हां खबर के अनुसार बिग बॉस 11 के प्रबल दावेदार माने जाने वाले विकास गुप्ता भी इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएंगे. उनके साथ-साथ आकाश ददलानी के भी बाहर जानें की संभावना है. यानि इस बार वीकेंड के वार में विकास और आकाश शो के बाहर हो सकते हैं.

https://twitter.com/TheKhabari2/status/948230299061706752

बता दें कि लव त्यागी पिछले काफी हफ्ते से बचते आ रहे हैं. घर में सबसे कमजोर कंटेस्टेंट समझे जाने वाले लव त्यागी देखते ही देखते कब इतने मजबूत कंटेस्टेंट बन गए कि हर कोई हैरान हैं. यहां तक कि पिछले हफ्ते लव त्यागी ने प्रियांक शर्मा से ज्यादा वोट हासिल कर घर में सेफ हो गए थे और प्रियांक शर्मा बिग बॉस के घर से बाहर हो गए. वहीं दूसरी ओर पुनीश शर्मा भी देखते ही देखते शो के फिनाले तक पहुंच आए हैं, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है.

वहीं अगर विकास गुप्ता और आकाश ददलानी घर से बाहर निकल जाते हैं तो घर में हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है. फिर भी हम यह बात जरूर कहेंगे कि बिग बॉस का घर ऐसा घर है जहां कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं होता. अब देखना होगा जनता किसका साथ देती है और किसको बाहर का रास्ता दिखाती है. फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं तो देखना होगा इस बार किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज.

Bigg Boss के असली बिग बॉस सलमान खान नहीं बल्कि अतुल कपूर हैं !

बिग बॉस 11: फिनाले की रेस से विकास गुप्ता और आकाश ददलानी बाहर, हिना खान या शिल्पा शिंदे जीत की हकदार!

https://youtu.be/LuAAXJ-Iulc

 

Tags

Advertisement