मुंबई: हिना खान- हिना खान इन दिनों हर किसी की जुबान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ है कि इस बहू के चर्चे जोरो पर हैं. हो भी क्यों न इस संस्कारी बहू का असली चेहरा जो बिग बॉस 11 के मंच पर देखने को जो मिल रहा है. हर कोई हिना के इस चेहरे को लेकर हैरान है. खुद को एकदम फरफेक्ट समझने वाली हिना घर में तो किसी को कुछ समझती हैं नहीं, बाहर भी वो अपने साथ की कलाकारों पर जमकर कमेंट कर रही हैं. अब हिना ने अपने निशाने पर दंगल फिल्म की हीरोईन साक्षी तंवर को लिया है. जी हां हिना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में हिना ने साक्षी को भैंगा कहा साथ ही ये भी कहा कि वो अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं.
इस वीडियो में हिना विकास गुप्ता और अर्शी खान के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. जिसमें वो बोल रही हैं कि साक्षी तंवर अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं. हिना सिर्फ यहां तक ही नहीं रुकीं, उन्होंने गौहर खान को लेकर भी कमेंट किया. हिना ने कहा गौहर की सोशल मीडिया पर इतनी फैन फॉलोइंग नहीं है. इस पर विकास ये बोलते नजर आ रहे हैं कि हो सकता है कि गौहर सोशल मीडिया पर इतनी एक्टिव नहीं रहती हैं, इस वजह से उनकी यहां ज्यादा फैन फॉलोइंग न हो. इसके बाद हिना गौहर से खुद की तुलना करती नजर आती है कि उनकी फैन फॉलोइंग गौहर से ज्यादा है.
हिना का ये वीडियो देखने के बाद गौहर ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें तमीज सिखा दी. गौहर ने ट्विटर पर लिखा, अच्छाई और तमीज तो सीखी नहीं, झूट और घमंड में की गई बात पर लोग इतना हंसते नहीं. lol!!! अल्लाह सबको तरक्की दे… आमीन!! घमंड ने आज तक किसी का भला नहीं किया है…साक्षी आप बहुत खूबसूरत हो. गौहर के इस ट्वीट पर टीवी की कई एक्ट्रेट ने समर्थन किया है.
एक्टर करण पटेल, अनीता हसनंदनी, किश्वर मर्चेंन्ट और काम्या पंजाबी ने गौहर का समर्थन किया. काम्या ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हे भगवान!! जो मैंने देखा क्या वो सच है ? ये हिना खान असलियात में ऐसी है. कौन है ये. कहां से आई है. गौहर खान मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और मुझे तुम पर बहुत नाज है, हिना खान पहले तुम साक्षी तंवर की तरह बनकर दिखाओ, आप तो उनका नाम लेने तक के लायक नहीं हो.’ आपको बता दें कि हिना के इस बर्ताव से सभी हैरत मे हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी हिना को कई बार उनके इस बर्ताव के लिए चेतावनी दी है, लेकिन हिना हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब देखना होगा कि जब हिना बिग बॉस के घर से बाहर आती हैं तो वो अपने दोस्त और फैंस का सामना कैसे करती हैं.
आखिर क्यों मुंह छुपाकर घूम रहा है कपिल शर्मा शो का ये फेमस कॉमेडियन
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…