मुंबई. तीन महीने पहले शुरू हुए बिग बॉस 11सीजन का खिताब एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने जीता. ग्रैंड फिनाले की रात शिल्पा ने केवल शो ही नहीं जीता बल्कि अपने गोल्डन अवतार से भी फैंस का दिल जीत लिया. शिल्पा शिंदे ने ग्रैंड फिनाले के दिन डिजाइनर Ken Ferns का डि़जाइन किया हुआ गोल्ड क्रिस्टल से जड़ा खुबसूरत गोल्डन गाउन पहना. शिल्पा इस लुक में बेहद खुबसूरत लग रही थी. बिग बॉस हाउस में यह उनका अब तक का बेस्ट लुक था. लेकिन शिल्पा का यह गाउन शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ड्रेस से मिलती जुलती दिखाई दी.
पिछले साल गौरी खान की हैलोवीन पार्टी में सुहाना खान गोल्डन कलर की ही ड्रेस में पहुंची थी. सुहाना खान इस ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही थी. दोनों की गोल्डन ड्रेस में सिर्फ एक अंतर है, वह ये कि सुहाना की ड्रेस शॉर्ट थी और शिल्पा की लॉन्ग. दोनों की ड्रेस का कलर लाइट ब्राउन है जिसपर गोल्डन सीक्वेंस का हैंडवर्क किया गया है. ड्रेस से लेकर दोनों का मेकअप भी काफी हद तक एक जैसा था. दोनों का ही मेकअप काफी लाइट था. शिल्पा ने भी सुहाना की तरह स्मोकी आईमेकअप रखा. दोनों के ही बाल खुले हुए दिखे.
सुहाना ने अपने लुक और स्टाइल से पार्टी में चार चांद लगा दिए थे तो शिल्पा शिंदे ने भी फिनाले की रात अपने गोल्डन अवतार से फिनाले को और भी ग्लैमरस बनाया. दोनों की ही लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी के फील्ड में एक जैसा दिखना कोई नहीं बात नहीं हैं. मलाइका अरोड़ा भी गोल्डन शार्ट ड्रेस में हैलोवीन पार्टी में दिखी थी सुहाना और उनका लुक भी एक जैसा था. बता दें कि, शिल्पा शिंदे और सुहाना खान दोनों ही इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं इसलिए ऐसी समानताएं लोगों के बीच वायरल हो जाती हैं. यहां देखे दोनों का गोल्डन ड्रेस में एक जैसा लुक:
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…