Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss11 Grand Finale: शिल्पा शिंदे ने फिनाले में कॉपी की शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान की ड्रेस, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए

Bigg Boss11 Grand Finale: शिल्पा शिंदे ने फिनाले में कॉपी की शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान की ड्रेस, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए

बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम कर चुकी शिल्पा शिंदे ग्रैंड फिनाले के दिन बेहद सुंदर लग रही थीं. इस खास मौके पर शिल्पा शिंदे ने डिजाइनर Ken Ferns का डिजाइन किया हुआ लॉन्ग गोल्डन गाउन पहना था. गोल्डन कलर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. लेकिन शिल्पा की यह गाउन शाहरुख खान की बेटी सुहाना के पिछले साल हैलोवीन पार्टी की गोल्डन शार्ट ड्रेस से काफी हद तक मिलती जुलती दिखाई दी.

Advertisement
  • January 15, 2018 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. तीन महीने पहले शुरू हुए बिग बॉस 11सीजन का खिताब एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने जीता. ग्रैंड फिनाले की रात शिल्पा ने केवल शो ही नहीं जीता बल्कि अपने गोल्डन अवतार से भी फैंस का दिल जीत लिया. शिल्पा शिंदे ने ग्रैंड फिनाले के दिन डिजाइनर Ken Ferns का डि़जाइन किया हुआ गोल्ड क्रिस्टल से जड़ा खुबसूरत गोल्डन गाउन पहना. शिल्पा इस लुक में बेहद खुबसूरत लग रही थी. बिग बॉस हाउस में यह उनका अब तक का बेस्ट लुक था. लेकिन शिल्पा का यह गाउन शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ड्रेस से मिलती जुलती दिखाई दी.

पिछले साल गौरी खान की हैलोवीन पार्टी में सुहाना खान गोल्डन कलर की ही ड्रेस में पहुंची थी. सुहाना खान इस ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही थी. दोनों की गोल्डन ड्रेस में सिर्फ एक अंतर है, वह ये कि सुहाना की ड्रेस शॉर्ट थी और शिल्पा की लॉन्ग. दोनों की ड्रेस का कलर लाइट ब्राउन है जिसपर गोल्डन सीक्वेंस का हैंडवर्क किया गया है. ड्रेस से लेकर दोनों का मेकअप भी काफी हद तक एक जैसा था. दोनों का ही मेकअप काफी लाइट था. शिल्पा ने भी सुहाना की तरह स्मोकी आईमेकअप रखा. दोनों के ही बाल खुले हुए दिखे.

सुहाना ने अपने लुक और स्टाइल से पार्टी में चार चांद लगा दिए थे तो शिल्पा शिंदे ने भी फिनाले की रात अपने गोल्डन अवतार से फिनाले को और भी ग्लैमरस बनाया. दोनों की ही लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी के फील्ड में एक जैसा दिखना कोई नहीं बात नहीं हैं. मलाइका अरोड़ा भी गोल्डन शार्ट ड्रेस में हैलोवीन पार्टी में दिखी थी सुहाना और उनका लुक भी एक जैसा था. बता दें कि, शिल्पा शिंदे और सुहाना खान दोनों ही इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं इसलिए ऐसी समानताएं लोगों के बीच वायरल हो जाती हैं.  यहां देखे दोनों  का गोल्डन ड्रेस में एक जैसा लुक:

 

 

Tags

Advertisement