Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: ढिंचैक पूजा की स्कूटी पर बैठकर सलमान खान और अक्षय कुमार ने गाया सेल्फी मैंने ले ली आज

Bigg Boss 11: ढिंचैक पूजा की स्कूटी पर बैठकर सलमान खान और अक्षय कुमार ने गाया सेल्फी मैंने ले ली आज

बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले में ढ़िचैक पूजा ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. ढ़िचैक पूजा की परफॉर्मेंस में अक्षय कुमार और सलमान खान ने भी उनका साथ दिया साथ ही पूजा के साथ स्कूटी पर बैठकर पूजा का फेमस गाना दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर गया और सेल्फी मैंने ले ली आज भी गाया साथ ही अक्षय फिनाले में गाने का जमकर मजाक भी उड़ाते हुए नजर आएं.

Advertisement
बिग बॉस सीजन 11
  • January 15, 2018 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस सीजन 11 के विजेता का ऐलान हो चुका है. शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ बिग बॉस का फिनाले काफी धमाकेदार रहा है. सभी ने दमदार परफॉर्मेंस दी लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही ढिंचैक पूजा की परफॉर्मेंस दरअसल फिनाले में अक्षय कुमार आपनी अपकमिंग फिल्म पैडमैन की प्रमोशन के लिए आए थे. साथ ही एक स्दस्य को फिनाले की रेस से आउट करने भी आएं तो वही अक्षय ने पूजा की स्कूटी पर बैठकर पूजा का फेमस गाना सेल्फी मैंने ले ली आज गाना गया. अक्षय कुमार ने गाने का काफी मजाक भी बनाया. और ढ़िचैक के साथ जमकर की मस्ती. दर्शकों को भी ढिंचैक पूजा की स्कूटी पर बैठकर सलमान खान और अक्षय कुमार का  गाना गया जिसे लोगो ने काफी पसंद किया . बिग बॉस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आई थी. पूजा का सफर बिग बॉस घर में केवल दो हफ्तों तक रहा था.

ढ़िचैक पूजा सोशल मीडिया पर अपने गानों के कारण ही फेमस हुईं है. पूजा के गानें को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता हैय पूजा कोई प्रोफेशनल सिंगर नही लेकिन पूजा ने साबित कर दिया है सिंगर बनने के लिए प्रोफेशनल की जरूरत नही होती है. पूजा के गाने आज के युथ को काफी फनी लगते है जिसके कारण सोशल मीडिया पर पूजा के गानों को काफी पसंद किया जा रहा हैं. ढिंचैक पूजा सेल्फी मैंने ले ली आज सोशल मीडिया की काफी सुर्खियों में रही थी इसी गाने से पूजा फेमस हुईं हैं. ढ़िचैक पूजा ने अपने गाने से बिग बॉस के फिनाले में चार चांद लगा दिए. सलमान खान और अक्षय कुमार ने पूजा के साथ जमकर मस्ती की साथ ही पूजा के गाने का मजाक भी बनाया था. बिग बॉस फिनाले में पहुंचे अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. फिल्म में अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/Bd8QavuH6fr/?taken-at=1398198853594921

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: बिग बॉस 11 की विनर बनने पर शिल्पा शिंदे को इन सेलिब्रिटी ने दी बधाई

Bigg Boss 11 Grand Finale: शिल्पा शिंदे बनीं बिग बॉस 11 की विजेता, हिना खान रहीं सेकेंड रनरअप

Tags

Advertisement