मुंबई. 14 जनवरी को बिग बॉस 11 फिनाले में देश की आवाम अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीता इस बार का विनर घोषित करेगी. इस बार विनर्स में मजबूत दावेदारी रखने वालीं हिना खान ने अपने तीखे रवैये, तकियाकलाम और नेगेटिव इमेज से बिग बॉस का यह सीजन काफी पॉप्युलर बनाया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ से फेमस हुई हिना के बारें में शायद ही कोई जानता होगा की हिना खान का एक्टिंग में आना इत्तेफाक से हुआ था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हिना ने एयर होस्टेस कोर्स के लिए अप्लाई कर दिया था लेकिन उस वक़्त मलेरिया होने की वजह से वो कोर्स ज्वाइन नहीं कर पायी. इसके बाद उन्हें एक्टिंग का ऑफर आया. एक्टर बनने से पहले हिना जर्नलिस्ट भी बनना चाहती थी. लेकिन उनकी किस्मत हिना को टीवी इंडस्ट्री में ले आई.
उन्होंने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अपने रोले से पहले 2 हफ्तों का एक्टिंग क्रैश कोर्स ज्वाइन किया था. शो से होने वाली उनकी कमाई बताए तो हिना हर एपिसोड के लिए 1 लाख चार्ज करती थी. वहीं बिग बॉस 11 में रहने के लिए उन्हें हर हफ्तें 7 से 8 लाख रूपये मिलते है. हिना ने टॉप 50 Sexiest Asian Women List में तीन साल तक अपनी जगह बनाई थी. हिना के ब्वॉयप्रेंड रॉकी से उनकी मुलाकात शो के दौरान ही हुई थी. रॉकी ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के सुपरवाइजर प्रोड्यूसर थे. शो से हिना खान ने इतनी पॉप्युलारिटी बटोर ली थी कि फैंस उनके शो छोड़ने से इस हद तक नाराज थे कि वो खुदकुशी तक करने को तैयार थे.
बिग बॉस 11 में हर रोज नए आउटफिट के साथ स्टाइल आइकॉन का टाइटल अपने नाम करने वाली हिना खान पर एक डिजाइनर ने मांगे हुए कपड़े पहनने का आरोप लगाया था शायद इसलिए भी क्योकिं हिना ब्रैंड कॉनशे्स है और उन्हें बॉलीवुड डिजानाइर नीता लुल्ला के क्लोदिंग कलेक्शन काफी पंसद है. फिनाले से ठीक पहले लाइव वोटिंग के जरिए जब हिना की वोट मांगने की बारी आई तो उन्हें यकीन था कि उनके फैंस उन्हें निराश नहीं करेंगे लेकिन इसी बीच उनके साथ हुए हादसे ने भी सबका ध्यान खींचा. मॉल में से किसी शख्स ने उनके बालों को बुरी तरह खींचा जिसने अगले ही दिन सुर्खिया बटोर ली. शिल्पा शिंदे के बाद हिना खान ने सबसे ज्यादा वोट बटोरें ये हिना की फैन फॉलोइंग की ही कमाल था. खैर अब देखना होगा कि टीवी की फेवरेट बहू से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली हिना बिग बॉस जीत पाती है या फिर घर के अंदर हिना का असली चेहरा देख चुके उनके फैंस शिल्पा, विकास, या पुनीश को बिग बॉस का विनर बनाते है.
बिग बॉस 11 ग्रैंड फिनाले से 3 दिन पहले हिना खान को हुआ अपनी इस गलती का एहसास और कह दी ये बड़ी बात
बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे हैं जीत की प्रबलदावेदार क्या आप जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े ये अहम राज
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…