मुंबई. बिग बॉस 11 का फिनाले आज रात हैं. सलमान खान आज रात सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 11 का विनर का ऐलान कर देंगे. बिग बॉस का फिनाले शानदार बनाने के लिए चारो कंटेस्टेंट परफॉर्मेंस करेंगे. लेकिन हिना खान टीवी पर पहली बार हॉट और सेक्सी परफॉर्मेंस करती दिखेंगी. हिना खान करीना कपूर पर फिल्माया गाना मैं हिरोइन हूं पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस करेंगी. इस परफॉर्मेंस में उनका साथ उनका साथ देंगे प्रियांक शर्मा और लव त्यागी. आज रात का बिग बॉस फिनाले अब तक फिनाले से होगा सबसे खास.
बिग बॉस 11 के घर में हिना खान अब तक बहुत कुछ बोलती हुई नजर आई हैं. यहां तक कि हिना घर के अंदर कई सेलिब्रिटी तक की बुराईयां भी करती दिखीं हैं. बिग बॉस 11 में हर रोज नए आउटफिट के साथ स्टाइल आइकॉन का टाइटल अपने नाम करने वाली हिना खान बिग बॉस 11 की ट्रॉफी की प्रबलदावेदार हैं.
उन्होंने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अपने रोले से पहले 2 हफ्तों का एक्टिंग क्रैश कोर्स ज्वाइन किया था. शो से होने वाली उनकी कमाई बताए तो हिना हर एपिसोड के लिए 1 लाख चार्ज करती थी. वहीं बिग बॉस 11 में रहने के लिए उन्हें हर हफ्तें 7 से 8 लाख रूपये मिलते है. हिना ने टॉप 50 Sexiest Asian Women List में तीन साल तक अपनी जगह बनाई थी. हिना के ब्वॉयप्रेंड रॉकी से उनकी मुलाकात शो के दौरान ही हुई थी. रॉकी ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के सुपरवाइजर प्रोड्यूसर थे. शो से हिना खान ने इतनी पॉप्युलारिटी बटोर ली थी कि फैंस उनके शो छोड़ने से इस हद तक नाराज थे कि वो खुदकुशी तक करने को तैयार थे.
ये भी पढ़े
बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुर्जर श्रद्धा दास के साथ करेंगे बॉलीवुड में एंट्री
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…