Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 : हिना खान के साथ फैंस ने की बदसलूकी, लाइव वोटिंग के दौरान खींचे बाल वीडियो वायरल

बिग बॉस 11 : हिना खान के साथ फैंस ने की बदसलूकी, लाइव वोटिंग के दौरान खींचे बाल वीडियो वायरल

बिग बॉस 11 के घर में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए चारों कंटस्टेंट ने घर से बाहर जाकर लाइव वोटिंग के लिए अपील की. लाइव वोटिंग के जरिए हिना खान फैंस से वोटिग की अपील करने पहुंची उसी दौरान भीड़ में किसी ने उनके बाल खींच दिए. भीड़ को बेकाबू होते देख मॉल अथॉरिटी 15 मिनट के बाद ही चारों कंटेस्टेंट को मॉल से सुरक्षाकर्मियों के बीच से बाहर ले गई. लाइव वोटिंग के आधार पर तय होगा की इस हफ्ते शिल्पा , हिना, लव और विकास से घर से बेघर कौन होता है.

Advertisement
हिना खान
  • January 5, 2018 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 के घर में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए चारों कंटस्टेंट ने घर से बाहर जाकर लाइव वोटिंग के लिए अपील की. मुंबई के Inorbit mall में शि‍ल्पा शिंदे, हिना खान, लव त्यागी और विकास गुप्ता के सपोर्ट में फैंस का क्रेज उमड़ा. फैंस इन सभी कंटेस्टेंट के सपोर्ट में पोस्टर, होर्डिंग्स और वोट की अपील के लिए मैसेज लिखकर खड़े नजर आ रहे थे. तीन महीनों के बाद बिग बॉस के घर से बाहर निकले शि‍ल्पा, हिना, लव और विकास गुप्ता को देख फैंस बेकाबू हो गए हालांकि सभी कंटस्टेंट की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए मॉल में पुलिस सुरक्षाकर्मियों का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

बिग बॉस ने मॉल में पिंजरे की शेप में सेट तैयार करवाया था जिसके अंदर से चारों कंटेस्टेंट को अपने लिए वोट मांगना था. शिल्पा के पिंजरे में जा अपने लिए वोट मांगती है उसी बीच हिना खान भी शिल्पा के साथ अपने फैंस से उन्हें वोट देने के लिए अपील करती है. फैंस से लाइव वोटिंग के जरिए अपने लिए वोट मांगने आई हिना के फैंस इस कदर बेकाबू हुए की भीड़ में मौजूद किसी ने पीछे की तरफ से हिना के बाल खींच दिए. इसके तुरंत बाद हिना को वैनिटी वैन में ले जाया गया जहां हिना ने अपने बाल ठीक किए. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह ने एक यूजर के इस वीडियो को रीट्वीट किया है.

वीडियो उसी मॉल का बताया जा रहा है जहां कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला लाइव वोटिंग से होगा. फैन्स ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट की अपील भी की. बता दें कि बिग बॉस में इस बार अब तक का सबसे बड़ा नॉमिनेशन ट्विस्ट देखने को मिलेगा. इस हफ्ते नॉमिनेट हुए चारों कंटेस्टेंट को लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए घर से बाहर किया जाएगा. शो को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स द्वारा लाया गया यह ट्विस्ट कितना असरदार साबित होगा, यह देखना होगा. फिलहाल पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी घर में सेफ हैं. दोनों ने बतौर कॉमनर घर में एंट्री ली थी और अब ये सेलेब्रिटीज पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/IamGarimaS/status/948927182956511233

बिग बॉस 11: लव त्यागी और पुनीश शर्मा को मिला टिकट टू फिनाले, अब विकास गुप्ता का क्या होगा!

बिग बॉस 11: फिनाले की रेस से विकास गुप्ता और आकाश ददलानी बाहर, हिना खान या शिल्पा शिंदे जीत की हकदार!

Tags

Advertisement