बॉलीवुड डेस्क मुंबई. सपना चौधरी के डांस ने हरियाणा से लेकर देश के कोने कोने में धमाल मचा रखा है. बिग बॉस 11 के बाद सपना ने बॉलीवुड में भी कदम रख लिया. इन सब से इतर सपना चौधरी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही है. इस फोटो में उनका रेट्रो लुक देखने को मिल रहा है. फोटो में सपना ब्लैक ड्रेस में चोटी बांधे लाल गुलाब लगाए नजर आ रही हैं. सपना के फैंस तो उनके इस अंदाज को देख दीवाने ही हो गए हैं. कोई सपना को खूबसूरत कह रहा है तो कोई उनके इस अंदाज का कायल हो गया है.
बता दें बिग बॉस के बाद से ही सपना चौधरी के लुक, हाव भाव में गजब का बदलाव आया. सपना सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय भी हो गई हैं. आए दिन यहां पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलता है. बता दें सपना चौधरी ने फिल्म नानू की जानू से बॉलीवुड में कदम रखा इस फिल्म में उनका आईट देखने को मिला. इसके अलावा जर्नी ऑफ भांगओवर में भी सपना के आईटम नंबर ने उनके फैंस का दिल जीत लिया.
सपना हरियाणा की तो स्टार हैं ही बिग बॉस 11 के बाद उनके फैंस की तादाद दुनियाभर में बढ़ गई. सपना चौधरी के लिए बॉलीवुड का रास्ता भी बिग बॉस से ही खुला. आपको बता दें सपना चौधरी की इन दिनों राखी सावंत और अर्शी खान के साथ अच्छी दोस्ती हो गई है. तीनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुकी हैं. हाल ही में बनारस की एक शादी में तीनों का परफॉमेंस देखने को मिला. अब देखना होगा सपना चौधरी अपने अंदाज से फैंस को और कितना दीवाना बनाती हैं.
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…